IBC24 Fact Check: DJ ऑपरेटर को हड़काने आए पुलिसकर्मी खुद लगे नाचने? यहां जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
रायपुर: Police Takes Action on DJ Operator? सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने कभी रातों रात किसी की पोल खोलकर रख दी है तो किसी को रातों रात स्टार भी बना दिया है। लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिससे लोग गुमराह हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा हीएक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डीजे ऑपरेटर को धमकाते हुए नजर आ रहा है।
Police Takes Action on DJ Operator? इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि देर रात डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर डीजे बंद करवाया। इतना ही नहीं वीडियो में पुलिस की वर्दी पहना शख्स डीजे ऑपरेटर को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वीडियो में आगे देखने पर कुछ और ही निकलकर सामने आया। जिस पुलिसकर्मी ने डीजे संचालक को हड़काया उसी के साथ डांस करने लगे। लेकिन जब IBC24 ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो कुछ ही बात निकलकर सामने आई।
IBC24 Fact Check ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच की तो पाया गया कि ये वीडियो किसी प्राइवेट कंपनी के पार्टी की है और वीडियो में जो शख्स पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहा है वो कंपनी का कर्मचारी है और वो पुलिस वाले का रोल कर रहा है। ऐसे में युवक को पुलिस वाला समझने की गलती न करें और किसी भी वीडियो पर भरोसा करने से पहले एक बार सत्यता की जांच जरूर कर लें।
View this post on Instagram

Facebook



