दो पैन इंडिया फिल्मों के बीच फंसे अक्षय, एक साथ होगा तीन बड़ी फिल्मों का क्लैश, जाने क्यों होगा ‘गारंटी कुमार’ को तगड़ा घाटा…

Akshay caught between two pan India films : बॉक्स ऑफिस पर लगातार बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। जर्सी, झुंड, रनवे 34 , हीरोपंती 2, बच्चन पांडे और 83 जैसी बड़ी बड़ी फिल्में अपना बजट तक रिकवर नहीं कर पाई।

दो पैन इंडिया फिल्मों के बीच फंसे अक्षय, एक साथ होगा तीन बड़ी फिल्मों का क्लैश, जाने क्यों होगा ‘गारंटी कुमार’ को तगड़ा घाटा…
Modified Date: November 29, 2022 / 02:27 pm IST
Published Date: May 6, 2022 9:47 pm IST

मुंबई । बॉक्स ऑफिस पर लगातार बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। जर्सी, झुंड, रनवे 34 , हीरोपंती 2, बच्चन पांडे और 83 जैसी बड़ी बड़ी फिल्में अपना बजट तक रिकवर नहीं कर पाई। ऐसे में अक्षय कुमार दो पैन इंडिया फिल्मों के साथ अपनी फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं। जो कहीं ना कहीं अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा हैं। अक्षय कुमार को भले ही उनके प्रशंसक गारंटी कुमार कहे लेकिन सच्चाई तो ये हैं कि उनका हाल भी बॉलीवुड से कुछ अलग नहीं है।

Read more : घर के अंदर मंदिर में धार्मिक गाने बजा रहा था युवक, कुछ लोगों को रास नहीं आई ये बात, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

 ⁠

अक्षय कुमार की लास्ट तीन फिल्मे फ्लॉप

सूर्यवंशी को छोड़ दे तो अक्की की लास्ट तीन फिल्में सुपरफ्लॉप हुई हैं। जिसमें लक्ष्मी, बेलबॉटम और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। ऐसे मे अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज को अदिवी शेष की मेजर और कमल हासन की विक्रम के साथ क्लैश कर रहे हैं। जो अक्की को भारी पड़ सकता है, उनके फैंस पृथ्वीराज को लेकर कुछ ज्यादा एक्साइटेड दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Read more : ड्वेन ब्रावो ने बढ़ाया कोहली का हौसला, फोटो शेयर करते हुए लिखा- आंकड़े झूठ नहीं बोलते 

इस दिन आएगा फिल्म का ट्रेलर

अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, उन्होंने ही पृथ्वीराज और संयुक्ता की अमर कहानी को अपने विजन के हिसाब से लिखा है। पृथ्वीराज में अक्की के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त , अली फजल, आशुतोष राणा और मनोज जोशी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है। अक्षय कुमार का इस बहुप्रतिक्षित फिल्म का ट्रेलर 9 मई को आएगा। अब तक दिलचस्प होाग कि फिल्म के ट्रेलर को कितना पसंद किया जाएगा ।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।