IAS Transfer: राज्य में एक साथ 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला, सुमिता मिश्रा बनायी गयीं नयी गृह सचिव

हरियाणा में 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला, सुमिता मिश्रा बनायी गयीं नयी गृह सचिव

IAS Transfer: राज्य में एक साथ 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला, सुमिता मिश्रा बनायी गयीं नयी गृह सचिव

Jammu-Kashmir News | Photo Credit: IBC 24 File

Modified Date: December 2, 2024 / 04:58 pm IST
Published Date: December 2, 2024 3:27 pm IST

चंडीगढ़:  IAS Transfer, हरियाणा में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य सरकर ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 44 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया है। एक दिसंबर को जारी किये गये सरकारी आदेश के अनुसार 1990 बैच की आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा अब प्रदेश की नयी गृह सचिव होंगी।

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की अवर मुख्य सचिव (एसीएस) सुमिता मिश्रा गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय प्रशासन विभागों की अवर मुख्य सचिव बनायी गयी हैं। उन्होंने अनुराग रस्तोगी की जगह ली है। रस्तोगी वित्त एवं नियोजन विभागों के अवर मुख्य सचिव बने रहेंगे। उनके पास राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं समेकन विभाग के वित्त आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अवर मुख्य सचिव 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग का एसीएस बनाया गया है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी नवदीप विर्क की जगह ली है। खेमका भाजपा की पहली सरकार में परिवहन आयुक्त एवं सचिव थे। तब भाजपा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर थे।

 ⁠

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह अपने कार्यालय में कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां कीं और नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल किया, जिसके लिए रविवार को आदेश जारी किया गया। सैनी सरकार के 17 अक्टूबर को शपथ लेने के बाद से ही यह फेरबदल तय माना जा रहा था।

आदेश के अनुसार, आईएएस अपूर्व के सिंह को नगर एवं ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा विभाग का अवर मुख्य सचिव बनाया गया है तथा वह ऊर्जा विभाग के अवर मुख्य सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों का भी प्रभार दिया गया है।

आनंद मोहन शरण को उनके पास मौजूद विभागों के अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का भी प्रभार दिया गया है। विनीत गर्ग उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष बनाये गये हैं। नयी दिल्ली में हरियाणा भवन के स्थानीय आयुक्त डी सुरेश अब उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव होंगे। इस तरह कई और नियुक्तियां एवं पदस्थापन किये गये हैं।

read more:  बिजली खपत नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 125.44 अरब यूनिट पर

read more: उप्र : संभल जाने के लिए अजय राय की मदद हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की धक्का मुक्की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com