भाजपा को जोर का झटका, तीन पूर्व विधायक सहित 50 से अधिक नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
भाजपा को जोर का झटका, तीन पूर्व विधायक सहित 50 से अधिक नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ! 56 Leader Join Congress
चंडीगढ़़ः 56 Leader Join Congress आगामी दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सियासी गलियारों में गरमाहट अभी से ही दिखने लगी है। वहीं, राजनीतिक दलों के नेताओं के दल बदला का सिलसिला भी अभी से ही शुरू हो चुका है। इसी बीच खबर आ रह है कि प्रदेश में भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है 50 से अधिक नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सभी नेताओं ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है।
56 Leader Join Congress मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक व सोनीपत जेजेपी अध्यक्ष पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक व आम आदमी पार्टी नेता बिजेंद्र कादियान उर्फ बिल्लू और पूर्व विधायक व जेजेपी नेता मूलाराम गुर्जर सहित 56 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इससे पहले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस की तरफ से सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सत्याग्रह किया गया। सभी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में प्रतिशोध की कोई जगह नहीं होती। भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ सत्याग्रह के रास्ते पर संघर्ष करने के लिए तैयार है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने में लगी है। जबकि उसे आज प्रदेश के हालात पर ध्यान देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। चौधरी उदयभान ने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले लेकिन वो कांग्रेस और राहुल गांधी की आवाज को दबा नहीं सकती। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता बीजेपी के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।
सोनीपत से जेजेपी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक पदम् सिंह दहिया, सोनीपत से बीजेपी की महिला अध्यक्ष प्रमिला मलिक व गन्नौर से पूर्व हल्का अध्यक्ष व त्यागी समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेश त्यागी बीजेपी व जेजेपी छोड़कर विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हुए।@INCIndia @INCHaryana pic.twitter.com/X6nSn9Xk7y
— Shakuntlakhatak (@shakuntlakhatak) March 26, 2023
इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
रिटायर्ड सेशन जज राकेश यादव, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बंसल, संजीव बुआना, आप नेता डॉ. कपूर सिंह, करतार सिंह सैनी, बीजेपी युवा मोर्चा के अरविंद शर्मा, बलबीर सिंह पहल, इनेलो के चरण सिंह, दिलबाग संडिल (प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा), मंजू चौधरी, कमलेश सैनी (पूर्व चेयरमैन, मार्केट कमेटी, अटेली), अभय सिंह चौधरी, राजकुमार यादव, विशाल प्रताप सैनी, वजिर सिंह माजरा, विनोद तितोरिया (पूर्व एमसी, करनाल) आदि ने कांग्रेस का दामन थामा है।

Facebook



