पुलिस अधिकारी बनकर भाजपा नेता ने की लाखों रुपए की ठगी, मंत्रीजी ने भी दिया इस काम में साथ!
पुलिस अधिकारी बनकर भाजपा नेता ने की लाखों रुपए की ठगी, मंत्रीजी ने भी दिया इस काम में साथ!! BJP Leader Become Fake Police Officer
Sone Chandi ka taaja Bhav
कैथल: BJP Leader Become Fake Police Officer आज कल पुलिस बनकर लोगों को चूना लगाने का मामला आए दिन सामने आता है। पुलिस की वर्दी और धौंस का फायदा उठाकर कुछ लोग जनता से ठगी करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के कैथल जिले से सामने आया है, जहां भाजपा नेता ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर सोना कारोबारी को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। हैरानी की बात ये है कि सोना कारोबारी का भरोसा जितने के लिए प्रदेश के मंत्री से भी बात कराया। फिलहाल मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: पड़ोसी ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत कर बनाया वीडियो, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
BJP Leader Become Fake Police Officer मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पहले तो ज्वेलर्स को अपना आई कार्ड दिखा बताया कि वह पिहोवा के सदर थाने में बतौर एसएचओ है। उसके बाद ज्वेलर्स का विश्वास जीतने के लिए ज्वेलर्स के ही फोन से पिहोवा के मंत्री संदीप सिंह से भी बात करवाई, जिसके बाद ज्वेलर्स को शातिर अपराधी पर जरा भी शक नहीं हुआ और उसने आरोपी को ₹8,70,000 की ज्वेलरी दे दी।
जब ज्वेलर्स ने गहनों का बिल बनाया तो आरोपी ने कहा कि वह अपनी गाड़ी में ही कैश भूल आया है। आप अपने कर्मचारी को मेरे साथ भेज दो, मैं गाड़ी से इनको कैश दे दूंगा। उसके बाद ज्वेलर्स अरुण सराफ ने अपने एक कर्मचारी को आरोपी युवक के साथ ज्वेलरी देकर भेज दिया। आरोपी युवक ने पहले ही अपनी गाड़ी ज्वेलर्स की दुकान से काफी दूर खड़ी की हुई थी। जैसे ही ज्वेलर्स का कर्मचारी गाड़ी के पास ज्वैलरी लेकर पहुंचा तो मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने कर्मचारी से गहने झपट लिए और गाड़ी में बैठ कर फरार हो गया।
इसके बाद ज्वेलर्स अरुण सराफ ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे केस की जांच अब सीआईए वन को दी गई है। फिलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Facebook



