होली के पहले बड़ा फेरबदल! बड़ी संख्या में IAS अफसरों के हुए तबादले, आदेश जारी
IAS officers transferred in Haryana: बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी सहित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं।
Transfer Order of Collector and 74 IAS Officer
IAS officers transferred in Haryana : चंडीगढ़। देश में आईएएस और आईपीएस असफरों के तबादले निरंतर ही जारी है। कई राज्यों में प्रतिदिन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। वहीं होली पर भी आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है। बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी सहित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है।
IAS officers transferred in Haryana : इसी बीच एक बार फिर से आईएएस अधिकारी सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को डेपुटेशन पर भेजा गया है। जिसके लिए सूची जारी की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी सूची के तहत तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करना होगा। इसके साथ ही एक आईएएस अधिकारी सहित इन राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
- आईएएस अधिकारी अजय सिंह तोमर को एचएसवीपी पंचकूला का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
- राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी विजेंद्र सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट अंबाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी मुकुंद को सब डिविजनल ऑफीसर कॉलनवली नियुक्त किया गया है।
- राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी अभय सिंह जांगरा को सब डिविजनल ऑफीसर डाबवाली नियुक्त किया गया।
- इसके अलावा आईएएस टीएल सत्य प्रकाश डायरेक्टर जनरल अर्बन स्टेट सहित सीईओ DRIISHYA और MD अंतर्राष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम नियुक्त किया गया है।


Facebook



