Yoga guru passes away: देश के नामचीन योग गुरु का निधन, असामयिक निधन पर फैली शोक की लहर
Renowned yoga guru passes away, wave of mourning spread over untimely demise नामचीन योग गुरु का निधन, असामयिक निधन पर फैली शोक की लहर
CG Election Candidate List
Renowned yoga guru passes away: बीकानेर,24 अगस्त। बीकानेर के नामचीन योग गुरु सुभाष चंद्र शर्मा के असामयिक निधन पर बीकानेर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षाविद, विभिन्न क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व जिम के युवाओं ने सुदर्शननगर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर उन्हें नमन किया व उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । श्रद्धांजलि सभा में योगगुरु के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान जोधपुर के जितेंद्र अबोटी ने कहा की योग और अपने नित्य धर्म के प्रति प्रगाढ़ आस्था रखने वाले विरले व्यक्तित्व थे सुभाष जी ।
आज उनकी कमी को इसी रूप में पूरा किया जा सकता है की हम सब मिलकर अपने घरों के आस पास लगातार योग शिक्षा का प्रचार प्रसार करते हुए नई पीढ़ी को इसमें पारंगत करे । श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए हिमालय परिवार के आर के शर्मा ने विस्तार से सुभाष शर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज से 30 साल पहले भी जिस फुर्ती और समय की प्रतिबद्धता से कार्य करते रहे उसी अंदाज में अपने जीवन के अंतिम समय तक योग प्रशिक्षण देते रहे एक मृदुभाषी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे सुभाष चंद्र शर्मा । पिछले 40 वर्षों से योग व विभिन्न आसनों के प्रशिक्षण व अभ्यास के लिए सुभाष शर्मा का नाम जाना जाता रहा है जिन्होंने युवाओं को ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी योग क्रियाएं का अभ्यास करवाया ।
read more: CG Politics : करप्शन का रण, आरोपों का अंधड़, आरोप पत्र की धार कितनी तैयार
बीकानेर शहर जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की सुभाष जी अपने विधा कौशल का निरंतर प्रसार करते हुए नौजवान पीढ़ी को सनातन संस्कृति की परिचायक योग विद्या में पारंगत करने का कार्य निस्वार्थ भाव से करते रहे। बता दें कि शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के विभिन्न शिविरों में भी बालक-बालिकाओं को योग क्रियाओं व आसनों का प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया । स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए उन्हें विभिन्न मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी बुलवाया गया । सूक्ष्म योगिक क्रियाएं व आसनों पर उनके आलेख विभिन्न प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किए जाते रहे ।

Facebook



