New Year 2024 Health Resolution: नए साल पर लें हेल्दी रहने का ये 5 संकल्प, पूरे साल रहेंगे फिट और तनाव मुक्त

New Year 2024 Health Resolution: चंद घंटों में साल 2024 का आगाज हो जाएगा। इस साल लोग अपनी सेहत को लेकर अलर्ट हो गए हैं।

New Year 2024 Health Resolution: नए साल पर लें हेल्दी रहने का ये 5 संकल्प, पूरे साल रहेंगे फिट और तनाव मुक्त

New Year 2024 Health Resolution

Modified Date: December 31, 2023 / 10:15 pm IST
Published Date: December 31, 2023 10:15 pm IST

New Year 2024 Health Resolution: चंद घंटों में साल 2024 का आगाज हो जाएगा। इस साल लोग अपनी सेहत को लेकर अलर्ट हो गए हैं। कोरोना के बाद इम्यूनिटी, मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर उनका ज्यादा फोकस है। नए साल पर लोग कुछ न कुछ हेल्थ से जुड़े खुद से वादे कर रहे हैं या यूं कहे तो अपने सेहत के लिए एक नया संकल्प ले रहे हैं। कई लोग वजन कम करने की कसम खा रहे हैं तो कुछ फिटनेस फ्रीक होने की बात कर रहे हैं।

Read more: Covid-19 Cases in India: कोरोना वायरस की तेजी ने बढ़ाई चिंता, राज्य में कोविड-19 के 131 नए मामले आए सामने.. 

वैसे तो बीमारियों से बचे रहने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना काफी जरूरी है। हालांकि, इम्यून पावर को मजबूत करना कोई एक या दो दिन का काम नहीं है। इम्यूनिटी कमजोर होने से सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी जैसी बीमारियों से पीड़ित होने का जोखिम बढ़ जाता है। इम्यून सिस्टम शरीर के ऑर्गन, वाइट ब्लड सेल्स, प्रोटीन (एंटीबॉडी) और केमिकल्स का एक बड़ा नेटवर्क है। जो कुल मिलाकर आपको बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी से बचाने का काम करता है।

 ⁠

Read more: Dead Passenger in Bus: बस के स्लीपर सीट पर मिली युवक की लाश, दहशत में आए यात्री 

New Year 2024 Health Resolution: साल 2024 में बीमारियों से दूर रहने के लिए इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने का आप संकल्प ले सकते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आपको डायट में ऐसे फूड्स और ड्रिंक शामिल करने चाहिए, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी वायरल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण हों। इसी के साथ फिजिकल एक्टिविटी, बेहतर नींद आदि इम्यून पावर को मजबूत बनाने का काम करते हैं।

  • स्ट्रेस-फ्री लाइफ
  • सही डाइट लें
  • फिजिकल एक्टिव रहें
  • स्क्रीन टाइम कम करें
  • हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में