तांबे के बर्तन में पानी पीने के हैं बड़े फायदें, आज ही जान लें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
Copper Vessel Water Benefits: पानी में तांबे के तत्व मिल जाते हैं जो पानी के साथ हमारे शरीर में जाकर कई हानिकारक पदार्थों को खत्म कर देते हैं
नई दिल्ली। Copper Vessel Water Benefits: आपने अपने घरों में बड़े बुजुर्ग को अक्सर तांबे के बर्तन में पानी पीते देखा होगा, वो अक्सर तांबे में रखे पानी पीने की सलाह देती हैं, लेकिन हम इसे मामूली घरेलू नुस्खा समझ कर टाल देते हैं, लेकिन तांबे के बर्तन में रखा पानी वैज्ञानिक तौर से काफी फायदेमंद है। तांबे में पानी में मौजूद कई बैक्टीरिया और दूषित पदार्थों को मारने की ऊर्जा होती है। इस पानी में तांबे के तत्व मिल जाते हैं जो पानी के साथ हमारे शरीर में जाकर कई हानिकारक पदार्थों को खत्म कर देते हैं, और साथ ही कई बीमारियों से भी हमारी सुरक्षा भी करते हैं।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे
चेहरे को निखारता है
खूबसूरती निखारने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये चीजें कुछ समय के लिए तो फायदेमंद होती हैं फिर बाद में स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। तांबे में एंटी आॉक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो सेल्स के भीतर जाकर चेहरे को निखारता है। फेस पर मौजूद रिंकल्स को खत्म कर देता है इससे स्किन ग्लोइंग और जवां नजर आती हैं। यानी तांबे का पानी पीने से बिना केमिकल इस्तेमाल किए निखार आ जाता है।
जोड़ों के दर्द में आराम
तांबे में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं, जो दर्द को कम करने में मददगार साबित होती हैं। इसलिए रोजाना तांबे का पानी पीने से जोड़ो के दर्द से छूटकारा मिलता है।
क्रॉसिंग पर कार पार्क करना पड़ गया भारी, रेलवे के इस पुराने नियम ने उड़ा दिए गेटमैन के होश
दिमाग को तेज करता है
तांबा दिमाग को तेज बनाता है, कई जानकार मानते हैं कि ये न्यूरॉन्स को एक्टिव कर देता है जिससे हमारा दिमाग तेजी से काम करने लगता है। इसको रोज पीने से मैमोरी बेहतर हो जाती है।
वजन कम करने में कारगर
तांबे का पानी पाचन की शक्ति बेहतर बनाता है, इससे बॉडी का एक्स्ट्रा फैट कम हो जाता है। इसके नियमित उपयोग से वजन तेजी से कम हो जाता है।
पेट को साफ रखता है
तांबा पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरियाज को मारता है और पेट को साफ करता है। तांबे के बर्तन का पानी पीने से अल्सर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। ये किडनी और लिवर को साफ करते हुए स्वस्थ रखता है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



