Himachal Samosa Row: ‘समोसा’ विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने किया समोसा पार्टी का आयोजन, समोसे गायब होने की सीआईडी जांच पर उठे सवाल

himachal pradesh 'Samosa' controversy: 'समोसा' विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी का आयोजन किया।

Himachal Samosa Row: ‘समोसा’ विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने किया समोसा पार्टी का आयोजन, समोसे गायब होने की सीआईडी जांच पर उठे सवाल
Modified Date: November 8, 2024 / 11:41 pm IST
Published Date: November 8, 2024 11:40 pm IST

मंडी: Himachal Samosa Row , ‘समोसा’ विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी का आयोजन किया।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय एक कार्यक्रम में गए थे, वहां कुछ समोसे मंगाए गए थे लेकिन वे समोसे जहां पहुंचने चाहिए थे वहां नहीं पहुंचे। मामले में जांच के आदेश दिए गए। रिपोर्ट दी गई। 5 पुलिस कर्मियों को दोषी पाया गया है। हैरानी की बात है कि इस घटना को सरकार विरोधी गतिविधि बताया गया है… कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में बिना सोचे समझे फैसला कर रही है इसी का ये परिणाम है। टॉयलेट टैक्स इसका एक और उदाहरण है।”#samosa

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को समोसा न मिलने के कारण इसकी जांच सीआईडी से करवाई गई है। सीएम सुक्खू हाल ही में सीआईडी के एक कार्यक्रम के लिए इसके मुख्यालय पहुंचे थे। सीआईडी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।

यहां सीएम के लिए मंगाए गए समोसे उन्हें नहीं मिले, जिसके बाद सीआईडी के द्वारा इसकी आंतरिक जांच करवाई गई। इसी जांच में एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे ‘सरकार विरोधी’ कृत्य कहा, जिससे मामले में विवाद बढ़ गया। इस मामले के सामने आते ही इसने राजनीतिक रंग भी ले लिया। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष ने समोसे नहीं खाए, यह सरकार विरोधी कृत्य कैसे हो गया।

इस मुद्दे पर बवाल सीआईडी की रिपोर्ट आने के बाद शुरू हुआ। रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस कृत्य को ‘सरकार विरोधी’ कृत्य बताया और इसे VVIP सम्मान के विरुद्ध अपराध बताया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसमें शामिल लोग अपने स्वयं के एजेंडे के अनुसार काम कर रहे थे।

read more: Sofia Ansari sexy video and Bold Photos: सोफिया अंसारी का बेहद बोल्ड फोटो वायरल, जिसने भी देखा टिकी रह गईं उसकी आंखें

read more: BigPictureWithRKM: कश्मीर के सदन में हाथापाई, जनता के मुद्दे हवा-हवाई.. जरूरी मुद्दों को पीछे छोड़ आखिर क्यों मचा है धारा 370 पर हंगामा? देखें बिग पिक्चर..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com