Himachal Pradesh Rain News Live
Himachal Pradesh Rain News Live: शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते समर हिल इलाके में भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया जिसके मलबे में कई श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक 5 शव निकाले जा चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पराशर झील की सड़क पर नदी उफान पर बह रही हैं। pic.twitter.com/V7CkI7lPfI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
पहाड़ी से आए मलबे और विशालकाय पत्थरों ने कुछ ही सेकेंड में मंदिर का नामोनिशान मिटा दिया। पलभर में सबकुछ मिट्टी में मिल गया। भूस्खलन से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। तबाही का मंजर देख हर कोई सिहर उठा। इस दर्दनाक घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू किया। हादसे के करीब दो घंटे बाद दो मासूम बच्चों समेत 9 लोगों के शव निकाले गए।
Himachal Pradesh Rain News Live: स्थानीय लोगों के मुताबिक श्रावण माह के हर सोमवार को शिव बावड़ी मंदिर में खीर का भंडारा लगता है। भारी बारिश के बीच आज भी सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जुट गए थे। कुछ पूजा कर रहे थे तो कुछ खीर पकाने में जुटे हुए थे। सिर पर मंडराते खतरे से बेखबर लोग भक्तिभाव में लीन थे। लगातार बारिश की वजह से मंदिर के ऊपर पहाड़ पर अचानक भूस्खलन हुआ। इसकी वजह से मंदिर पर अचानक पहाड़ का बड़ा हिस्सा आकर गिर पड़ा। मंदिर में मौजूद कुछ ही लोग जान बचाकर भाग बाए और बाकी मलबे में ही दब गए।