OPS: इसी महीने लागू हो जाएगी ओल्ड पेंशन स्कीम! इस राज्य के सीएम का बड़ा ऐलान

Old pension scheme : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस महीने हमारी कैबिनेट (गठित) हो जाएगी और पहली ही कैबिनेट में हम ओल्ड पेंशन स्कीम(OPS) को लागू कर देंगे।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2023 / 06:59 PM IST,
    Updated On - January 7, 2023 / 07:16 PM IST

ops in himachal pradesh: शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस महीने हमारी कैबिनेट (गठित) हो जाएगी और पहली ही कैबिनेट में हम ओल्ड पेंशन स्कीम(OPS) को लागू कर देंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार में जाति आधारित गणना की कवायद आज से शुरू; नीतीश ने कहा, केन्द्र इसके लिए तैयार नहीं, राज्य करवा रहा है

ops in himachal pradesh: उन्होंने कहा कि कैबिनेट पर विचार विमर्श हुआ है। हमने अपना प्रस्ताव हाईकमान को प्रस्तुत कर दिया है। कैबिनेट का विस्तार जल्द हो जाएगा। हमने सूची सौंप दी है, जैसे ही सूची आ जाएगी कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI के नए सिलेक्टर्स की लिस्ट आई सामने, फिर बने चेतन शर्मा चीफ सलेक्टर, चयन समिति में इन सदस्यों को मिली जगह

बता दें कि इसके पहले हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू करेगी। इससे पहले, साल 2022 के बजट में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भी अगले वित्तीय वर्ष से सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ओपीएस को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।

छत्तीसगढ़ ने भी इसका अनुसरण किया। 2021 की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने भी ओपीएस को वापस लाने की घोषणा की थी। ओल्ड पेंशन स्कीम को 2004 में बंद कर दिया गया था और एपीएस को पेश किया गया था।