Atal Tunnel Video Viral: लोगों ने अटल टनल को बना दिया क्लब! शर्ट उतारकर थिरकते नजर आए लोग, सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा वीडियो

Atal Tunnel Video Viral: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Atal Tunnel Video Viral: लोगों ने अटल टनल को बना दिया क्लब! शर्ट उतारकर थिरकते नजर आए लोग, सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा वीडियो

Atal Tunnel Video Viral | Source : @iNikhilsaini X

Modified Date: March 25, 2025 / 01:47 pm IST
Published Date: March 25, 2025 1:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
  • कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजाकर अटल टनल के अंदर नाचते-झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शिमला। Atal Tunnel Video Viral: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसके अंदर कुछ लोग नाचते झूमते नजर आ रहे हैं। इस टनल को देखने के लिए काफी लोग आते हैं। इतना ही नहीं जो भी इस टनल से गुजरता है वह रूककर वीडियो और फोटो तक खिचवाता है। ऐसे में ये लोग बड़े हादसों को आमंत्रित करते हैं।

read more: Delhi Budget 2025: दिल्ली का 1 लाख करोड़ रुपए का बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में किया पेश, किए ये बड़े ऐलान

वीडियो में दूसरे राज्य से आए कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजाकर अटल टनल के अंदर नाचते-झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, अटल टनल में लगे जाम के बीच एक आदमियों का ग्रुप काली रंग की गाड़ी में तेज गाना बजाकर शोर-शराबा करते हुए शर्ट उतारकर पुश-अप मारते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौजूद अटल टनल भारत का सबसे ऊंचा और लंबा हाईवे टनल है।

 ⁠

Atal Tunnel Video Viral: इस वीडियो को @iNikhilsaini नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है – अटल टनल, इंजीनियरों का एक चमत्कार! जब इसे बनाया जा रहा था, तब भारत और विदेश के टॉप इंजीनियरों ने कभी नहीं सोचा था कि ये सुरंग एक दिन ‘सबसे सभ्य’ लोगों के लिए नाइट क्लब के रूप में भी काम करेगी। लाउड म्यूजिक, खुले कपड़े और शानदार परफॉर्मेंस।

 

वीडियो के वायरल होते ही पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कहा, “हम हिमाचल की अर्थव्यवस्था चलाते हैं।” एक दूसरे यूजर ने कहा, “भयानक, कोई आश्चर्य नहीं कि भारतीयों को विदेशों में गंदगी और उपद्रव माना जाता है। उन्हें अपने देश की भी परवाह नहीं है, ऐसे शानदार बुनियादी ढांचे का यूज इन मूर्खों द्वारा अपमानजनक व्यवहार के लिए किया जाता है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years