Archana Gautam Expelled from Congress

Archana Gautam Expelled from Congress: कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित हुई ”अर्चना गौतम”, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हुई मारपीट

Archana Gautam Expelled from Congress: कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित हुई ''अर्चना गौतम'', कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हुई मारपीट

Edited By :   Modified Date:  October 1, 2023 / 04:41 PM IST, Published Date : October 1, 2023/4:41 pm IST

Archana Gautam Expelled from Congress:’बिग बॉस’ फेम अर्चना गौतम लगातार किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियो में बनी हुई है। चाहे फिर मुद्दे एंटरटेनमेंट के हो, या फिर पॉलिटिकल हो। इस बार अर्चना गौतम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कि उन्हे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।आपको बता दें कि अर्चना हस्तिनापुर से कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी रहीं है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस के साथ कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मारपीट हुई थी। सोशल मीडिया इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद अचर्ना ने अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगाया। हालांकि, पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प के बाद उनकी  निष्कासन की प्रक्रिया को तेज किया गया। साथ ही पार्टी की ओर से अर्चना गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में नहीं मिली बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को एंट्री,  गेट पर महिलाओं ने पीटा | Bigg Boss fame Archana Gautam assaulted in Delhi  Congress office - Hindi ...

Archana Gautam Expelled from Congress:सूत्रो के हवालें से पता चला है, अर्चना पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने आरोप लगाते हुए बताया कि ‘हस्तिनापुर से चुनावों के दौरान अर्चना गौतम ने गाड़ियों का किराया नहीं भरा। और जब नेताओं किराया भरने को कहा तो वो हंगामा करने लगी।और उनके खिालफ एससीएसटी में रिपोर्ट दर्ज कराने की भी धमकी दी। साथ ही पार्टी की ओर से अर्चना के पिता पर भी आरोप लगाए गए हैं कि दोनों कांग्रेस के जिला कार्यालय से जबरदस्ती सामान ले जाया करते थे। साथ ही उनका कहना है कि ‘अर्चना पब्लिसिटी पाने के लिए विवादित बयानबाजी करती हैं और बड़े नेताओं पर झूठे आरोप लगाती हैं’।

दरअसल, 29 सितंबर को अर्चना और उनके पिता महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी को बधाई देने के लिए दिल्ली आए थे।लेकिन वहां उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। पहले तो दोनों को अंदर जाने की एंट्री नहीं मिली और फिर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।

Archana Gautam Expelled from Congress:वहीं अब इस पूरे मामाले पर कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को मीडिया से बातचीच की है।अर्चना के इन आरोपों को कांग्रेस नेताओं ने झूठा बताया है। उनका कहना है कि अर्चना फर्जी मुकतदमें की धमकी देकर हमेशा रौब दिखाती है।अर्चना ने इससे पहले तिरुपति मंदिर में भी हंगामा किया था। एक्ट्रेस को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। कांग्रेस अमुशासन समिति की और से 31 मई को ही एक्ट्रेस को नोटिस भेज दिया गया था।अर्चना ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद 8 जून को एक्ट्रेस को निष्कासित कर दिया गया ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-