राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर बोले अरुण साव, संविधान से बड़ा कोई नहीं, न्यायालय की अवमानना करना उनकी आदत

Arun Sao said on termination of Rahul Gandhi's membership: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं। राहुल भक्ति दिखाते हुए ठश्रच् के कार्यालय में कालिख फेंक रहे हैं पुतला जला रहे हैं, छग की शांत फिजा को अशांत बनाने का प्रयास कर रहें हैं वह पूरी तरह से गलत हैं।

Modified Date: March 24, 2023 / 07:34 pm IST
Published Date: March 24, 2023 7:34 pm IST

Arun Sao said on termination of Rahul Gandhi’s membership: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को विधिवत कानूनी कार्यवाही के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के तहत समाप्त किया गया है। सांसद साव ने कहा कि एक समाज विशेष, वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर मानहानि करने के लिए सूरत कोर्ट ने विधिवत सुनवाई करने के बाद दो साल की सजा सुनाई है, और संविधान के प्रावधानों के अनुसार राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर सूरत कोर्ट का फैसला आने के बाद से कांग्रेस के नेता जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, न्यायालय पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं, न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं वह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। साव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों की हमेशा से यह प्रवृत्ति रही है कि जब भी कोई फैसला या निर्णय उनके खिलाफ होता है तो वे संवैधानिक संस्थाओं और न्यायालय पर प्रश्नचिन्ह उठाते हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं। राहुल भक्ति दिखाते हुए ठश्रच् के कार्यालय में कालिख फेंक रहे हैं पुतला जला रहे हैं, छग की शांत फिजा को अशांत बनाने का प्रयास कर रहें हैं वह पूरी तरह से गलत हैं।

 ⁠

read more”: पुरानी पेंशन की मांग के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पर आया फैसला

read more: एनसीए ने भारतीय खिलाड़ियों पर कार्यभार निगरानी रिपोर्ट साझा नहीं की: दिल्ली कैपिटल्स सीईओ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com