MLA ajay chandrakar on budget

“2 दिन में खत्म करें बजट सत्र”, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, सरकार पर लगाए कई आरोप

MLA ajay chandrakar on budget छत्तीसगढ़ के बजट सत्र को लकेर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का बयान, कहा- अब तक का सबसे छोटा सत्र

Edited By :   Modified Date:  February 9, 2023 / 11:52 AM IST, Published Date : February 9, 2023/11:52 am IST

MLA ajay chandrakar on budget: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। विधानसभा सचिवालय से जारी हुई अधिसूचना में बताया गया कि विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र में कुल 14 बैठके होंगी। अन्य कामकाज के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट होगा पेश। तो वहीं अब सत्र को लेकर बयानवाजी का दौर शुरूहो गया है। बता दें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है यहां बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है।

MLA ajay chandrakar on budget: बजट सत्र को लेकर बीजेपी के विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि अब तक का सबसे छोटा सत्र बुलाया गया है। 13 दिन का सत्र मजबूरी में बुलाया गया है। राज्य सरकार को सत्र 2 दन का बुलाना चाहिए जिसमें पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हो वहीं दूसरे दिन बजट पेश कर समाप्त कर देना चाहिए। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सरकार ने अच्छे काम किए है तो फिर विधानसभा से क्यों भार रही है। ये अब तक का सबसे छोटा बजट सत्र है।

ये भी पढ़ें- इस चौपाई का जाप करने से हनुमान जी के हो जाते है रोंगटे खड़े, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मंत्र, झटपट बन जाते है सारे काम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें