PM Modi Speech In Bikaner | Image Source | IBC24
बीकानेर: PM Modi Speech In Bikaner: पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया हैं। उन्होंने इस वीर भूमि से पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
PM Modi Speech In Bikaner: प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम की दुखद आतंकी घटना के बाद पूरे देश ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा की हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी। न पाकिस्तान से व्यापार होगा न बातचीत। हमने तीनों सेनाओं को पूर्ण स्वतंत्रता दी और उन्होंने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा’। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- ‘जो सिंदूर मिटाने… pic.twitter.com/bSj6RocBhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
PM Modi Speech In Bikaner: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि बालाकोट एयरस्ट्राइक की तरह इस बार भी उनकी पहली जनसभा राजस्थान की इसी वीर भूमि पर हो रही है। उन्होंने कहा की यह कोई संयोग नहीं यह इस धरती की तपस्या है। मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। जो देश के वीरों की कुर्बानी से जन्मा है। यही भावना हमें आतंकवाद और दुश्मनों के खिलाफ अडिग बनाए रखती है।
PM Modi Speech In Bikaner: बता दें की पांच साल पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद चूरू से दिए अपने ऐतिहासिक भाषण की याद दिलाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा। उस समय भी राष्ट्र की अखंडता की सौगंध ली थी और आज भी वही संकल्प लेकर खड़े हैं।