PM Modi Speech In Bikaner: “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा” बीकानेर की धरती से पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा....PM Modi Speech In Bikaner: "I swear on this soil, I will not let my country perish

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 02:21 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 2:21 pm IST

बीकानेर: PM Modi Speech In Bikaner: पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया हैं। उन्होंने इस वीर भूमि से पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

Read More : PM Modi Speech In Bikaner: “दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो मिट्टी में मिल जाते हैं मिटाने वाले” PM मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार

PM Modi Speech In Bikaner: प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम की दुखद आतंकी घटना के बाद पूरे देश ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा की हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी। न पाकिस्तान से व्यापार होगा न बातचीत। हमने तीनों सेनाओं को पूर्ण स्वतंत्रता दी और उन्होंने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।

Read More : Khandwa Liquor Shop Dispute: शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल! पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, छह लोग हिरासत में

PM Modi Speech In Bikaner: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि बालाकोट एयरस्ट्राइक की तरह इस बार भी उनकी पहली जनसभा राजस्थान की इसी वीर भूमि पर हो रही है। उन्होंने कहा की यह कोई संयोग नहीं यह इस धरती की तपस्या है। मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। जो देश के वीरों की कुर्बानी से जन्मा है। यही भावना हमें आतंकवाद और दुश्मनों के खिलाफ अडिग बनाए रखती है।

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update: 27 माओवादियों को ढेर करने के बाद बीजापुर लौटे सुरक्षा बल, बैकअप पार्टी भी सुरक्षित वापस आई

PM Modi Speech In Bikaner: बता दें की पांच साल पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद चूरू से दिए अपने ऐतिहासिक भाषण की याद दिलाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा। उस समय भी राष्ट्र की अखंडता की सौगंध ली थी और आज भी वही संकल्प लेकर खड़े हैं।

"PM Modi Speech in Bikaner" में पाकिस्तान को लेकर क्या कहा गया?

"प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर की जनसभा में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि हर आतंकी हमले की उसे कीमत चुकानी पड़ेगी और न व्यापार होगा, न बातचीत।"

"PM Modi Speech in Bikaner" में ऑपरेशन सिंदूर का क्या ज़िक्र हुआ?

"पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहली जनसभा बीकानेर में हो रही है, जैसे कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद चूरू में हुई थी।"

"PM Modi Speech in Bikaner" में कौन सा ऐतिहासिक वाक्य दोहराया गया?

"उन्होंने अपने भाषण में कहा – सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।"

"PM Modi Speech in Bikaner" में सेना को लेकर क्या कहा गया?

"पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने तीनों सेनाओं को पूरी स्वतंत्रता दी और उन्होंने पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाला चक्रव्यूह रचा।"

"PM Modi Speech in Bikaner" का मुख्य संदेश क्या था?

"देश की अखंडता, सुरक्षा और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण एक सशक्त राष्ट्रवाद का संदेश था, जो आतंकवाद के खिलाफ अडिग खड़े रहने की भावना से प्रेरित है।"