Khandwa Liquor Shop Dispute: शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल! पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, छह लोग हिरासत में

शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल...Khandwa Liquor Shop Dispute: There was a huge uproar over the liquor shop! Many people including women

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 12:36 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 12:36 PM IST

Khandwa Liquor Shop Dispute | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब दुकान को लेकर हिंसक झड़प
  • पथराव में महिलाएं समेत कई घायल
  • पुलिस ने 6 को लिया हिरासत में

खंडवा: Khandwa Liquor Shop Dispute:  शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ला इलाके में मंगलवार देर रात शराब दुकान को लेकर बड़ा विवाद हो गया। शराब ठेकेदार की दबिश टीम और कंजर मोहल्ले के रहवासियों के बीच कहासुनी के बाद मामला इतना बिगड़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव और शराब की बोतलें फेंकी। इस हिंसक झड़प में तीन से चार लोग घायल हो गए जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

Read More : B.Ed Entrance Exam 2025 Chhattisgarh: ‘समय से पहले कर दिया गया गेट बंद, B.Ed अभ्यर्थियों को मायाराम सुरजन स्कूल में नहीं मिली एंट्री’ परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप

Khandwa Liquor Shop Dispute:  घटना की सूचना मिलते ही खंडवा सिटी एसपी अभिनव बारंगे, कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान और मोघट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं घायल लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि शराब ठेकेदार की टीम ने मोहल्ले में आकर बेवजह गाली-गलौज की और उकसाने वाले बर्ताव किया। जवाब में लोगों ने विरोध जताया जिससे मामला हाथापाई और फिर हिंसक झड़प में बदल गया।

Read More : Donald Trump News: व्हाइट हाउस में मचा बवाल! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रामफोसा पर लगाया नरसंहार का आरोप, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Khandwa Liquor Shop Dispute:  यह घटना पंधाना रोड स्थित कंजर मोहल्ले के पास एक वाइन शॉप के बाहर हुई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दोबारा झड़प न हो। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जा सके।

खंडवा शराब दुकान विवाद कब और कहां हुआ?

"खंडवा शराब दुकान विवाद" मंगलवार देर रात को कंजर मोहल्ला, पंधाना रोड स्थित एक वाइन शॉप के बाहर हुआ।

खंडवा शराब दुकान विवाद में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस "खंडवा शराब दुकान विवाद" में तीन से चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

खंडवा शराब दुकान विवाद में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?

अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।

खंडवा शराब दुकान विवाद में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

"खंडवा शराब दुकान विवाद" के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

खंडवा शराब दुकान विवाद क्यों हुआ था?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब ठेकेदार की टीम ने मोहल्ले में आकर उकसावे वाली हरकतें की, जिससे विवाद बढ़कर झड़प में बदल गया।