PM Modi Speech In Bikaner | Image Source | IBC24
बीकानेर: PM Modi Speech In Bikaner: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर जोरदार हमला बोला हैं। पीएम मोदी ने भारत सरकार द्वारा उठाए गए कठोर कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया। पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी और सेना ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को अपनी स्थिति पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
PM Modi Speech In Bikaner: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभ को सम्बोधित करते हुए कहा की हमने 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है यह देश के दुश्मनों और दुनिया ने देख लिया हैं। आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर देश में हिंसा फैलाने की कोशिश किया लेकिन भारत ने उनका मुकाबला किया और उनका सफाया कर दिया।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।” pic.twitter.com/LkwSCJsyTy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
PM Modi Speech In Bikaner: पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज उनकी पहली जनसभा राजस्थान की सीमा पर हो रही है। पहले भी जब बालाकोट एयरस्ट्राइक हुआ था उसके बाद भी पहली सभा राजस्थान में हुई थी। प्रधानमंत्री ने 2019 में चुरू में दी गई अपनी शपथ का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था की सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर… pic.twitter.com/LqtMBzfpbz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
Read More : Budaun Fire News: एक चिंगारी ने पूरे गांव को किया राख, सैकड़ों पशुओं की हुई मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
PM Modi Speech In Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देशभर में तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें अब मिट्टी में मिलाया गया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज उनके कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया गया है। जो लोग अपने हथियारों पर घमंड करते थे वे अब मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। यह कोई प्रतिशोध का खेल नहीं है यह न्याय का नया स्वरूप है।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा’। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- ‘जो सिंदूर मिटाने… pic.twitter.com/bSj6RocBhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025