Hockey world cup 2023 : 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैच, चिली के कोच डबंच ने किया जीत का दावा

Hockey world cup 2023: हॉकी विश्व कप में दृढ़ इच्छाशक्ति से मिलेगी टीम को सफलता: चिली के कोच डबंच

Hockey world cup 2023 : 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैच, चिली के कोच डबंच ने किया जीत का दावा

Hockey World Cup 2023

Modified Date: January 5, 2023 / 03:42 pm IST
Published Date: January 5, 2023 2:41 pm IST

Hockey world cup 2023: भुवनेश्वर, 5 जनवरी। हॉकी विश्व कप में पहली बार चुनौती पेश करने को तैयार चिली की टीम अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में नीदरलैंड, मलेशिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को टक्कर देने के लिए तैयार है।

कप्तान फर्नांडो रेन्च की अगुवाई में टीम गुरुवार को यहां पहुंची। विश्व कप में टीम ग्रुप सी में 14 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

read more:  बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दे दी पूर्व सीएम-राज्यपाल आनंदीबेन को श्रद्धांजलि, दिखावे के चक्कर में कर बैठे बड़ी गलती 

 ⁠

टीम के मुख्य कोच जॉर्ज डबंच टूर्नामेंट में मिलने वाली चुनौतियों से वाकिफ है। उन्हें हालांकि विश्वास है कि उनके खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप में कई शीर्ष टीमें हैं और निश्चित रूप से, मेजबान भारत भी उनमें से एक है। ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नीदरलैंड को मात देना आसान नहीं होगा लेकिन हम टूर्नामेंट में इन शीर्ष टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे।’’

डबंच ने कहा, ‘‘हम दिलेर है और हर मैच में पूरा जो लगायेंगे । मेरा मानना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति के मामले में हमारी टीम वास्तव में अच्छी है । हम टूर्नामेंट की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।’’

read more:  केंद्रीय गृहमंत्री के दौरा कार्यक्रम में बदलाव, रायपुर से कोरबा जाएंगे अमित शाह, प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने दी अहम जानकारी

Hockey world cup 2023:

टीम के कप्तान रेन्ज ने कहा कि खिलाड़ी पिछले चार साल से साथ हैं जिससे उन्हें मजबूत इकाई बनने में मदद मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हमारी टीम वास्तव में बेहतर है और हम चार साल से एक साथ खेल रहे हैं। हम एक ऐसी टीम है जिसे हराना वास्तव में कठिन होगा। हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’

अपने शुरुआती मुकाबले के बाद टीम 16 जनवरी को राउरकेला में मलेशिया से भिड़ेगी और 19 जनवरी को भुवनेश्वर में तीन बार के विश्व चैंपियन नीदरलैंड के खिलाफ मैच के साथ ग्रुप चरण का समापन करेगी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com