(IBC24 Mind Summit 2025 / Image Credit: IBC24 News)
IBC24 Mind Summit 2025: रायपुर: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
IBC24 Mind Summit 2025: IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने बस्तर में बड़े उद्योगपति की एंट्री और बस्तर के लिए सरकार की प्लानिंग के सवाल पर अरुण साव ने बेबाकी के साथ जवाब दिया। अरुण साव ने कहा कि सरकार ने पैरेलल काम चालू किया है। एक तरफ हमारे सशस्त्र बल, सुरक्षा बल, नक्सल उन्मूलन के काम में लगे हैं। दूसरी तरफ पीछे-पीछे हमने नियद नेल्लानार योजना लेकर आए और उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वहां सड़कें बने, बिजली पहुंचे, स्कूल पहुंचे, अस्पताल पहुंचे और बाकी की सुविधा पहुंचे। ये सब पैरेलली काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर बस्तर में ओलंपिक का आयोजन करके युवाओं के प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं। तो सरकार की पूरी योजना बस्तर में खुशहाली और तरक्की लाना है।
IBC24 Mind Summit 2025: वहीं, बस्तर के युवाओं को लेकर प्लान के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने बताया आपको उनको स्किलिंग करना खिलाड़ी हैं उनको आगे बढ़ाने का काम उनको स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार योग्य बनाने का जो नीचे के इलाके हैं दूरस्थ अंचल हैं वहां के बच्चे शिक्षित बने स्वस्थ बने इसकी पूरी योजनाएं उनके व्यापार के लिए उनके स्वयं के रोजगार के लिए उन्हें नौकरी मिले अनेक प्रकार की योजनाएं पहले भी संचालित हमने करी थी हम दंतेवाड़ा का जो एजुकेशन हब है, कौशल प्रशिक्षण केंद्र है, ऐसे अनेक प्रकार की योजनाएं उन योजनाओं पर भी काम हो रहा है कि वहां के युवा सक्षम बने, आईएएस बने, इंजीनियर बने, डॉक्टर बने। इनके लिए सरकार की योजनाएं हैं और उन योजनाओं का लाभ लेकर हमारे बस्तर के युवा आगे बढ़ेंगे। बस्तर के तरक्की में विकास में योगदान करेंगे।
IBC24 Mind Summit 2025: मोदी जी के विजन 2047 में छत्तीसगढ़ कैसे दिखे के सवाल पर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि इस प्लान के लिए अभी काम कैसे चल रहा है कि आने वाले समय में दिख सके कि यह होगा। इसके लिए तैयारी, इसके लिए रोड मैप हमारा बना हुआ है। 2047 से पहले 2035 तक किन-किन क्षेत्रों में काम करना है। जैसे हमने नई औद्योगिक नीति अपनी लाई है। जो रोजगार ओरिएंटेड हमारी औद्योगिक नीति है। आप कितना इन्वेस्ट करेंगे इसके आधार पर आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी, सुविधाएं नहीं मिलेगी। कितने हमारे युवाओं को आप रोजगार देंगे? इस आधार पर सुविधाएं मिलेगी। यानी युवाओं पर केंद्रित हमारी औद्योगिक नीति है। हमारी औद्योगिक नीति संपूर्ण छत्तीसगढ़ को क्षेत्र मानकर किया है कि सभी क्षेत्रों में हमारे उद्योग लगे और आज जिस प्रकार से एमओयू हुए हैं। पूरे देश भर में उद्योगपति छत्तीसगढ़ में आकर्षित हुए हैं। निवेश करने के लिए उद्योग लगाने के लिए निश्चित रूप से उद्योगों के माध्यम से छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से मजबूत होगा और आर्थिक रूप से जब मजबूत होगा तो छत्तीसगढ़ के सारे सपने साकार होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। हम छत्तीसगढ़ के पास इतनी ताकत है कि वो देश का अग्रणी राज्य बन सकता है। खनिज संपदा से परिपूर्ण यह राज्य है। वन संपदा है। मानव संसाधन है और काम करने के अनुकूल वातावरण है। राजनीतिक स्थिति अनुकूल है। सामाजिक स्थिति अनुकूल है। विकास की सारी संभावनाएं हैं। हम कुछ क्षेत्र चिन्हित किए हैं। उन क्षेत्रों में प्लानिंग करके काम कर रहे हैं। शिक्षा का स्तर और कैसे ऊंचा उठे? कैसे युवाओं को स्किल ट्रेनिंग मिले। कैसे युवा खुद का अपना उद्यम लगाएं। कैसे रोजगार मांगने वाले के बजाय रोजगार देने वाला युवा बने। एक तरफ रोजगार देने का भी काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ हमारे युवाओं को सक्षम बनाने के लिए भी हमारी योजना है। तो निश्चित रूप से 2047 में विकसित छत्तीसगढ़ कंट्रीब्यूट बने ये इसका रोड मैप बनाकर काम कर रहे हैं और जिन संकल्पों को लेकर हम सरकार में आए हैं कि हमने बनाया है हम ही सवारेंगे तो छत्तीसगढ़ को बनाने का भी काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को संवारने का भी काम कर रहे हैं।