Train Constable TC Fight: ट्रेन में टीटी कर रहा था अश्लील हरकतें, कांस्टेबल ने रंगे हाथों पकड़ा तो इस हद तक जा पहुंचा मामला , क्या आपको नहीं पता ये ताजा मामला?

कामायनी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल और टिकट कलेक्टर (टीसी) के बीच कथित रूप से मारपीट हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 12:44 PM IST

train tte and constable fight/ image source: CONDENASTTRAVELLER

HIGHLIGHTS
  • कामायनी एक्सप्रेस में कॉन्स्टेबल-टीसी झूमाझटकी
  • मारपीट में कॉन्स्टेबल को लगी चोट
  • टीसी पर भी अभद्रता का आरोप

Train Constable TC Fight: नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कामायनी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल और टिकट कलेक्टर (टीसी) के बीच कथित रूप से मारपीट हो गई। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री भी सकते में आ गए और मामले ने सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर ली हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना कामायनी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान हुई। ट्रेन में तैनात कॉन्स्टेबल और टीसी के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई, जो बाद में हाथापाई तक बढ़ गई। इस मारपीट में कॉन्स्टेबल को चोटें आई हैं, जबकि टीसी ने भी कॉन्स्टेबल पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

अचानक शुरू हुई झूमाझटकी

Train Constable TC Fight: घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बताया कि यह झूमाझटकी अचानक शुरू हुई और दोनों पक्षों की लड़ाई से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। यात्रियों ने तुरंत आसपास के रेलवे स्टाफ और अधिकारियों को सूचित किया। घटना के बाद ट्रेन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए।

GRP पुलिस कर रही मामले की जांच

Train Constable TC Fight: इस मामले में ग्रामीण रेलवे पुलिस (GRP) ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। GRP ने यह भी स्पष्ट किया कि यह जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा रही है ताकि वास्तविक तथ्य सामने आ सकें।

इन्हें भी पढ़ें :-

यह घटना कहाँ हुई?

नर्मदापुरम जिले की कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में।

मारपीट में कौन-कौन शामिल थे?

ट्रेन का कॉन्स्टेबल और टिकट कलेक्टर (टीसी)।

क्या किसी को चोटें आईं?

हां, कॉन्स्टेबल को चोटें आईं।