IBC24 Mind Summit: शिक्षक से उच्चशिक्षा मंत्री बने टंकराम वर्मा का बड़ा दावा, हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ पहला राज्य जहां हो रहा ऐसा काम
IBC24 Mind Summit: आईबीसी24 के मंच पर आज उच्चशिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने अपनी सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताई और कई सवालों के बेवाक जवाब भी दिए। मंत्री वर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान में यह छत्तीसगढ़ पहला अपना राज्य है जो इतने किसानों को धान की कीमत दे रही है
IBC24 Mind Summit, image source: ibc24
- महतारी वंदन योजना प्रतिमाह ₹1000 देना ये बहुत बड़ी घोषणा
- हम 18 लाख लोगों को आवास देंगे : टंकराम वर्मा
- हमारी सरकार आते ही 2023 में एनईपी को लागू किया : टंकराम वर्मा
IBC24 Mind Summit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान आईबीसी24 के मंच पर आज उच्चशिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने अपनी सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताई और कई सवालों के बेवाक जवाब भी दिए। मंत्री वर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान में यह छत्तीसगढ़ पहला अपना राज्य है जो इतने किसानों को धान की कीमत दे रही है
महतारी वंदन योजना प्रतिमाह ₹1000 देना ये बहुत बड़ी घोषणा
जब मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि हमारा जो 2 साल था यह हमारी सरकार मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार है। हम पीएम मोदी के गारंटी को लेकर के लोगों के बीच गए और लोगों ने विश्वास किया और यह बताने में खुशी होती है कि नरेंद्र मोदी की जो गारंटी थी, उसको धरातल पर लाने का शत प्रतिशत काम हमारे मुख्यमंत्री ने किया। बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी। लोगों को असंभव भी लगता था। महतारी वंदन योजना प्रदेश के सभी महिलाओं को जो विवाहित महिलाएं हैं, उनको महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह ₹1000 देना ये बहुत बड़ी घोषणा थी। आज हमारे प्रदेश में 70 लाख हमारी माताओं को महतारी वंदन योजना मिलता है। ये बहुत बड़ी घोषणा थी।
IBC24 Mind Summit: उनके साथ ही यहां के किसानों को उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए समृद्धि लाने के लिए उनके जीवन में एक बड़ी घोषणा की थी, कि प्रति एकड़ हम 21 क्विंटल खरीदेंगे और प्रति क्विंटल का हम कीमत देंगे ₹3100, ये अपने आप में बहुत बड़ा था। मैं यह कह सकता हूं कि हिंदुस्तान में यह छत्तीसगढ़ पहला अपना राज्य है जो इतने किसानों को धान की कीमत दे रही है और साथ में पिछले समय का जो 2 साल का बोनस रुका हुआ था उनको भी देना था वो भी दिए।
हम 18 लाख लोगों को आवास देंगे
मंत्री वर्मा ने कहा कि पिछली गवर्नमेंट कांग्रेस की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास कहीं बनने नहीं दिया तो सरकार ने तय किया था कि जैसे ही सरकार हमारी आएगी, हम 18 लाख लोगों को आवास देंगे, ये संख्या 18 लाख बहुत बड़ा होता है। इस तरह से चाहे वह महतारी वंदन की बात करें या फिर अन्नदाताओं की बात करें, किसानों की या फिर आवास की निश्चित तौर पर इन तीनों ही क्षेत्रों में हम लोगों ने बहुत अच्छा काम किया।
हमारी सरकार आते ही 2023 में एनईपी को लागू किया
वहीं शिक्षा को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा में गुणवत्ता और हमारे युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए एक नया पाठ्यक्रम एनईपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया, लेकिन यहां जो सरकार थी उन्होंने एनईपी को लागू नहीं किया था। हमारी सरकार आते ही 2023 में एनईपी को लागू किया और उनका क्रियान्वयन किया। दो सेमेस्टर उन्होंने परीक्षा पास की एक साल पूरा हो गया। तो जैसे ही हमने यह विभाग संभाला तो हमने उसपर काम करना शुरू किया, एनईपी 2020 है उसके अच्छा कैसे क्रियान्वयन हो लोगों के बीच इनका मैसेज कैसा जाए। इसके लिए हमने जगह-जगह कार्यशाला आयोजन किया ताकि छात्र भी समझे और अध्यापक भी समझे कि ये एनईपी 2020 है क्या?
पहले उनको जानें कि उनसे हमारे विद्यार्थियों को कितना फायदा। ये नई जो हमारे भारतीय परंपरा, ज्ञान परंपरा, वैदिक परंपरा और ये जो शिक्षा नीति है वो सीधे हमारे युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार से जोड़ता है। स्टार्टअप है, सेमीकंडक्टर है, बहुत सारा चीज है कि पढ़ते ही पढ़ते वो अपना रोजगार स्वयं पैदा करें। ये हमारे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रमुखता से दिया।
इन्हें भी पढ़ें:
- EPFO Pension: क्या आज जानते हैं 2030 में रिटायर होने पर आपकी पेंशन कितनी होगी? जानिए कैलकुलेशन का तरीका, सुनते ही दिमाग घूम जाएगा!
- Aadhaar Pan Linking: अंतिम तारीख है बेहद करीब! घर बैठे मिनटों में ऐसे करें ये जरूरी काम, लिंक नहीं किया तो अटक सकता है आपका काम…
- IBC24 Mind Summit 2025: बस्तर में बड़े उद्योगपति की एंट्री तो नहीं होने वाली है? डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया क्या है बस्तर के लिए सरकार की प्लानिंग…
- Cold wave alert: देश के इन राज्यों में ठंड ने बरपाया कहर, कई जगहों पर होगी बारिश, कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी

Facebook



