TS Singh Deo Statement
रायपुर: TS Singh Deo Statement छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए।
बाबा अगले चुनाव को लेकर क्या है कि आप एज अ मेंटोर की भूमिका में रहेंगे कि आप खुद उतरेंगे मैदान में या आदि बाबा आएंगे थोड़ा सा स्पष्ट करिए। यह समय और परिस्थिति के हिसाब से आदमी निर्णय लेता है। अभी तो तीन साल आगे हैं। मैं तो अभी तीन साल समय पूरा नहीं हुआ है। आपके यहां चल के बढ़िया से आ गया। जी जी तब तक क्या होगा? जी जी नहीं आप तब भी आएंगे। वो तो निश्चित आपका फिटनेस और फिर नए पुराने की भी बातें रहती हैं। रोल की भी बातें रहती हैं। पार्टी क्या रोल आपके लिए देना चाहती है? अब समाज आपको क्या काम देना चाहता है? हैं बाबा हमको इनकी कोई आवश्यकता नहीं है। समाज आपसे भागीदार बनने के लिए पहल नहीं करेगा। आप अपने से घुसोगे तो कहां-कहां घुसोगे? आपकी स्वीकारोक्ति है या लोग चाहते हैं कि आप भागीदार बनो तो आपको फिर वो मौका देते हैं। वही पार्टी में है, वही संगठन में है।