IBC24 JanKarwan in Chhatarpur
IBC24 JanKarwan in Chhatarpur : छतरपुर। वर्षों से चला आ रहा IBC24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड महाराजा छत्रसाल की नगरी जिला छतरपुर में प्रवेश कर चुका है। मध्यप्रदेश के अहम विधानसभा सीटों में से एक सीट छतरपुर है। तो वहीं छतरपुर जिले में 6 विधानसभा सीटें आती हैं। बता दें कि जिला छतरपुर चुनावी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। जिले की करीब 19 लाख आबादी है। 2018 में आईएनसी ने जीत दर्ज की थी। 2018 में आईएनसी से आलोक चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के अर्चना सिंह को 3,495 वोटों के मार्जिन से हराया था।
IBC24 JanKarwan in Chhatarpur : छतरपुर बुंदेलखंड का सबसे पुराना शहर भी है। छतरपुर का नाम महाराजा छत्रसाल के नाम पर पड़ा था। आज आईबीसी24 की टीम अपने लोकप्रिय कार्यक्रम को लेकर छतरपुर पहुंच गई है। जहां टीम ने जनता से बात कर छतरपुर के विकास और नेताओं द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। छतरपुर के लोगों ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी। आज जिले में बेरोजगारी इतनी बढ़ चुकी है कि यहां के लोग पलायन पर मजबूर हैं।
read more : Video: उफ़नते नाले को पार करते हुए बहा बाइक सवार, इधर सिकासेर बांध के 5 गेट खोले गए
आईबीसी24 के मंच पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता दीप्ति पांडेय ने विकास के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये देश का इतना बड़ा दुर्भाग्य है कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले बीजेपी सरकार के लोग ही लोकतंत्र की शपथ लेते हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने मणिपुर की घटना को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत,जहां उनको निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया सदन में बीजेपी वालों की आवाज नहीं निकलती। उन्होंने कहा कि आए दिन प्रदेश में रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं ये सब बीजेपी को नहीं दिख रहा और सरकार कह रही है कि बाकी सब चंगा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी सरकार पर चारा घोटाले जैसे आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार में गौशालाएं खुलवाई गई लेकिन वहां पर भी बीजेपी की सरकार ने चारा घोटाला किया ये सब बीजेपी के साथियों को नजर रही आ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के नाम पर पैसा बांट रही है लेकिन उज्जवल योजना के नाम पर जो सब्सिडी दी जाती थी उसका आज क्या हुआ। बेरोजगारी जिले में अपनी चरम सीमा पर है। सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा जिले और प्रदेश को कुछ नहीं दिया।
2018
आलोक चतुर्वेदी INC विजेता 65,774
अर्चना सिंह BJP 2nd 62,279
2013
ललिता यादव BJP विजेता 44,623
आलोक चतुर्वेदी INC 2nd 42,406
2008
ललिता यादव BJP विजेता 30,446
देलमानी बाबू राजा BSP 2nd 22,591