IBC24 Jankarwan Singrauli : विस्थापन के दलदल में फंसा सिंगरौली, प्रदूषण से परेशान हैं जिले के लोग, देखें जनकारवां…
IBC24 Jankarwan Singrauli: IBC24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां मध्यप्रदेश की कोयला नगरी जिला सिंगरौली में प्रवेश कर चुका है।
IBC24 Jankarwan Singrauli
IBC24 Jankarwan Singrauli : सिंगरौली। वर्षों से चला आ रहा IBC24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां मध्यप्रदेश की कोयला नगरी जिला सिंगरौली में प्रवेश कर चुका है। मध्यप्रदेश के अहम विधानसभा सीटों में से एक सीट सिंगरौली है। तो वहीं सिंगरौली जिले में 3 विधानसभा सीटें आती हैं। बता दें कि जिला सिंगरौली चुनावी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। जिले की करीब 1,178,273 आबादी है। सिंगरौली को भारत की ऊर्जा राजधानी भी कहते हैं।
IBC24 Jankarwan Singrauli : सिंगरौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रामलल्लू वैश्य ने कांग्रेस की रेणु शाह को 3726 वोटों से हराया है। इस सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने कब्जा किया था। तो वहीं अगर नगर पंचायत और निगम चुनाव की बात करें तो यहां पर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन से पूरे प्रदेश के नेताओं के होश उड़ा दिए थे। सिंगरौली से आप ने बहुमत हासिल कर रानी अग्रवाल को मेयर बनाया।
आज आईबीसी24 की टीम अपने लोकप्रिय कार्यक्रम को लेकर सिंगरौली पहुंच गई है। जहां टीम ने जनता से बात कर सिंगरौली के विकास और नेताओं द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सिंगरौली के लोगों ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी, पलायन और प्रदूषण। लोगों ने बताया कि सिंगरौली की स्थिति आज ठीक नहीं है। लोगों ने बताया कि दिल्ली के बाद सिंगरौली में प्रदूषण सबसे ज्यादा है।
2018 चुनाव के नतीजे
रामलल्लू वैश्य भाजपा 36706
रेणु शाह कांग्रेस 32980
2013 चुनाव के नतीजे
बीजेपी से रामलल्लू वैश्य- 48293 वोट
कांग्रेस से भुवनेश्वर प्रसाद सिंह- 37733 वोट
2008 चुनाव के नतीजे
बीजेपी से रामलल्लू वैश्य- 37552 वोट
कांग्रेस से राम अशोक शर्मा- 14462 वोट
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



