भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद किया। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 100 लोगों के मौत की खबर है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगना मसूद अजहर के ठिकाने पर भी भारी तबाही मचाई है। ये हमला दो सप्ताह पहले कश्मीर स्थित पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था। (Image Credit: @AHindinews)
हमले के बाद बुधवार को बहावलपुर में रात भर भीड़ हमलों में मारे गए लोगों के लिए शोक मनाया और सड़कों पर शवयात्रा निकाल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि, वे हमले से नाराज हैं। तस्वीर में पाकिस्तान के बहावलपुर में एक मदरसे पर हुए मिसाइल हमले में मारे गए लोगों की अंतिम प्रार्थना में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए लोग। (Image Credit: AP)
इस हमले को लेकर जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर का बयान भी सामने आया है। उसने कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमले में उसके 10 रिश्तेदार मारे गए हैं। अच्छा होता मैं भी मर जाता। बता दें कि, मसूद अजहर, भारत और दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में शुमार है। (Image Credit: AP)
pak 5_0001
बता दें कि, आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने 1999 में भारत की जेल से रिहा होने के बाद जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बताया कि, जैश-ए-मोहम्मद का संबंध अल कायदा और तालिबान से भी है। संयुक्त राष्ट्र ने 2019 में अजहर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद को दोषी ठहराया था। जैश-ए-मोहम्मद ने कहा था कि उसने फरवरी 2019 में एक बम हमला किया था, जिसमें 40 अर्धसैनिक जवान मारे गए थे। (Image Credit: AP)
इस एयर स्ट्राइक में आतंकियों ने जिस मस्जिद को अपना ठिकाना बनाया था, उसे भी उड़ा दिया गया। BBC वेरिफाई द्वारा आंके गए मस्जिद के वीडियो फुटेज में आप देख सकेंगे कि इसका एक गुंबद ढह गया है और अंदर बहुत क्षति हुई है, जिसमें छत में दो छेद और जमीन में एक छेद हो गए। (Image Credit: @AHindinews)
जैश-ए-मोहम्मद ने बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है। एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज ही दफ्नाया जाएगा। पाकिस्तान के बहावलपुर में एक मस्जिद पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसके पति, उसका भतीजा और उसके भतीजे की पत्नी, उसकी भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे मारे गए हैं। पाकिस्तानी झंडे में लिपटे ताबूतों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। (Image Credit: Reuters)
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर दूर बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय सहित अन्य ठिकानों पर हमला किया था। आतंकवाद के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के टॉप आतंकी मसूद अजहर का कुनबा उजड़ गया। भारत की एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए तो वहीं, उसके चार गुर्गे भी ढेर हो गए। (Image Credit: @AHindinews)
Operation Sindoor/ Image Credit: Reuters
Operation Sindoor/ Image Credit: AP