25 OTT Platforms Banned: अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म और वेबसाइट बैन, ऑल्ट बालाजी, उल्लू भी शामिल, प्रतिबंध के बाद सोनू सूद ने कह दी ये बड़ी बात
25 OTT Platforms Banned: अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म और वेबसाइट बैन, ऑल्ट बालाजी, उल्लू भी शामिल, प्रतिबंध के बाद सोनू सूद ने कह दी ये बड़ी बात
25 OTT Platforms Banned/Image Source: IBC24
- अश्लील कंटेंट पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई
- 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बैन,
- सोनू सूद ने फैसले की सराहना की
नई दिल्ली: Delhi News: केंद्र सरकार ने मनोरंजन की आड़ में अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए 25 ऐसे एप्स को बैन कर दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन ओटीटी एप्स पर परोसी जा रही सामग्री भारतीय सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है।
Read More : BDS छात्रा श्वेता सिंह ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौकाने वाला खुलासा, कॉलेज के दो कर्मियों पर FIR दर्ज
25 OTT Platforms Banned: अश्लील कंटेंट पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई पर अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने सरकार की सराहना करते हुए कहा की हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किया है, देर आए दुरुस्त आए। यह फैसला समाज की सुरक्षा और नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए बेहद जरूरी था। हमें गर्व है कि सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है जिससे अंततः समाज को लाभ होगा।
Read More : मन की बात का 124वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी
25 OTT Platforms Banned: बता दें की बैन की गई ओटीटी सेवाओं की लिस्ट में ऑल्ट बालाजी, उल्लू, देसी फ्लिक्स, फ्लिज मूवीज़, कूकी ऐप जैसे कई लोकप्रिय नाम शामिल हैं। ऑल्ट बालाजी को 2017 में टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लॉन्च किया था वहीं उल्लू ऐप को 2018 में आईआईटी कानपुर से स्नातक विभु अग्रवाल ने बनाया था। इन ऐप्स पर लंबे समय से “बोल्ड कंटेंट” को लेकर विवाद चल रहा था और इन्हें लेकर कई बार शिकायतें भी सामने आई थीं।

Facebook



