PM Modi/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे देशवासियों से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड के माध्यम से संवाद करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम आकाशवाणी और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा जिसे 11 विदेशी भाषाओं में भी अनुवादित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Read More :आज से शुरू होगा इन 4 राशियों का शुभ समय, सूर्य देव की कृपा से पूरे होंगे रुके हुए काम
PM Modi: इस एपिसोड में प्रधानमंत्री अपनी हालिया विदेश यात्रा के अनुभव साझा कर सकते हैं। साथ ही, आगामी स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों और तैयारियों पर भी चर्चा की संभावना है। प्रधानमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान, अमृत काल की दिशा में भारत की प्रगति और युवाओं की भागीदारी जैसे विषयों को भी संबोधित कर सकते हैं।
PM Modi: कार्यक्रम को दूरदर्शन, आकाशवाणी, नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा और सुना जा सकता है। देश-विदेश में रहने वाले करोड़ों श्रोता इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा लेते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है और यह जन-संवाद का एक प्रभावशाली माध्यम बन चुका है जिसके जरिए प्रधानमंत्री सीधे लोगों से जुड़ते हैं और समाज के सकारात्मक प्रयासों को उजागर करते हैं।