Road Accident in MP: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शादी में जा रहे तीन दोस्तों की मौत

Road Accident in MP: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शादी में जा रहे तीन दोस्तों की मौत

Road Accident in MP: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शादी में जा रहे तीन दोस्तों की मौत

Road Accident in MP | Photo Credit: File

Modified Date: December 17, 2024 / 10:22 am IST
Published Date: December 17, 2024 10:22 am IST

भोपाल: Road Accident in MP मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार टक्कर मारने के बाद पलट गई। जिससे बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: Chrystia freeland resignation: वित्तमंत्री ने दिया इस्तीफा.. मानी जाती थी सरकार की सबसे ताकतवर मिनिस्टर, जानें कौन हैं वो..

Road Accident in MP जानकारी के अनुसार, घटना बैरसिया सिरोंज रोड पर हुआ है। दरअसल, तीन दोस्त बाइक में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार भी पलट गई। कार में भी परिवार सवार था। कार का एयरबैग खुलने से सवार चार लोगों की जान बच गई। हादसे में दो बहनों में इकलौता भाई की भी मौत हो गई है।

 ⁠

Read More: MP Crime News : बाघ का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारी, तार और उपकरण किए गए बरामद  

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और कार चालक की तालाश शुरू कर दी है। हादसे में जान गवाने मृतकों की पहचान नीरज, शुभम और नितेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नीरज दोनों दोस्त के साथ मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने गांव से जा रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए।

FAQ Section:

1. भोपाल में सड़क हादसा कब और कहां हुआ?

यह सड़क हादसा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया सिरोंज रोड पर हुआ। हादसा तब हुआ जब तीन दोस्त बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे और तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

2. हादसे में कितने लोग मारे गए?

इस हादसे में तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नीरज, शुभम, और नितेश के रूप में हुई है।

3. कार में कितने लोग सवार थे और क्या हुआ?

कार में परिवार के चार लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार पलट गई, लेकिन कार के एयरबैग खुलने की वजह से कार में सवार चारों लोगों की जान बच गई।

4. हादसे में मृतकों की पहचान क्या है?

मृतकों की पहचान नीरज, शुभम, और नितेश के रूप में हुई है। नीरज और उसके दो दोस्त गांव से अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

5. पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश जारी है। हादसे के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।