CG News: कुसमी और शंकरगढ़ के केंद्रीय सहकारी बैंक से करीब 23 करोड़ का गबन, बैंक मैनेजर की पत्नी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Central Cooperative Bank : लगभग एक सप्ताह पहले पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब आरोपियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

CG News: कुसमी और शंकरगढ़ के केंद्रीय सहकारी बैंक से करीब 23 करोड़ का गबन, बैंक मैनेजर की पत्नी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

CG corruption News, image source: ibc24

Modified Date: June 3, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: June 3, 2025 8:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सहकारी बैंक शंकरगढ़ में भारी वित्तीय अनियमितता
  • फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खोलकर लगभग 23 करोड़ रुपए का गबन किया
  • अब आरोपियों की संख्या बढ़कर हो गई 13

बलरामपुर: CG Corruption News, बलरामपुर जिले के कुसमी और शंकरगढ़ के केंद्रीय सहकारी बैंक में लगभग 23 करोड़ रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने आज एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लगभग एक सप्ताह पहले पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब आरोपियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण में बैंक मैनेजर समेत बैंक के अन्य कर्मचारी शामिल थे। जिन्होंने फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खोलकर लगभग 23 करोड़ रुपए का गबन किया था और इस मामले में शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज करते हुए 11 आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को एक सप्ताह के रिमांड पर लिया था उसके बाद पूछताछ में दो आरोपियों की संख्या बढ़ गई है।

read more: डीआरआई डार्क वेब, सीमापार ई-कॉमर्स से उभरते खतरों के लिए तैयार रहे्ः राजस्व सचिव

 ⁠

इसमें बैंक मैनेजर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के अवैध संपत्ति के कागजात एवं लगभग 60 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं। जिस आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी की है उसका अंबिकापुर में ज्वेलरी की दुकान है और मुख्य आरोपी अशोक सोनी ने इसके ज्वेलरी दुकान में लगभग एक करोड़ 82 लाख रुपए का अपने खाते से ट्रांजैक्शन किया था।

सहकारी बैंक शंकरगढ़ में भारी वित्तीय अनियमितता

CG corruption News , बता दें कि बीते सप्ताह बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि बलरामपुर केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सहकारी बैंक शंकरगढ़ में भारी वित्तीय अनियमितता हुई है। प्रार्थी ने बताया था कि जनवरी 2025 में नाबार्ड की ओर से भी ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें सीईओ जनपद पंचायत शंकरगढ़ के शिकायत पत्र का उल्लेख था।जिसमें तीन बैंक अकाउंट में संदिग्ध लेनदेन और बड़ा आर्थिक घोटाला शाखा शंकरगढ़ और कुसमी में होने की बात कही गई थी।

read more: ऑस्ट्रेलिया: गलत मामले में पुलिस कार्रवाई का शिकार हुए भारतीय मूल के व्यक्ति की हालत नाजुक

शिकायत के बाद बैंक विभाग की ओर से शाखा कुसमी और शंकरगढ़ के अंतर्गत समितियों के खातों में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए जांच दल गठित की गई थी। हालांकि, जांच दल की ओर से जांच नहीं किए जाने से बैंक के लिए नवीन उपाध्याय एंड एसोसिएट से फ्रेश ऑडिट रिपोर्ट मंगवाई गई। उनसे मिली ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न बैंक खातों में कुल 23 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता पाई गई है।

read more: CG Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, यहां 121 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com