Afghanistan Earthquake News: अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से तबाही, 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 2800 घायल, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें
Afghanistan Earthquake News: अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से तबाही, 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 2800 घायल, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें
Afghanistan Earthquake News/Image SOurce:ANI
- अफगानिस्तान में भूकंप से भयानक तबाही,
- अफगानिस्तान में बढ़ा मौतों का आंकड़ा,
- 1 हजार से ज्यादा मौत, 2800 घायल,
काबुल: Afghanistan Earthquake News: पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार और कुनार प्रांतों में आए 6.0 तीव्रता के भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 2,800 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं, जिससे मृतकों की संख्या 1,000 से भी ऊपर पहुंचने की आशंका है।
Read More : ख़त्म हुई राहुल की 16 दिनों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’.. क्या बिहार में होगा कोई कमाल या फिर चलेगी नीतीश की चाल?
Afghanistan Earthquake News: भूकंप का केंद्र जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था और इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी, जो इसे अत्यधिक विनाशकारी बनाता है। शैलो भूकंप होने के कारण झटकों का असर सतह पर अधिक तीव्र महसूस किया गया। भूकंप के चलते कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं। लोगों के घर, स्कूल, मस्जिदें और अन्य संरचनाएं मलबे में तब्दील हो गई हैं।
Afghanistan Earthquake News: सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। स्थानीय अस्पतालों में घायलों की भीड़ लगी हुई है और चिकित्सा संसाधनों की भारी कमी महसूस की जा रही है। इस गंभीर संकट की घड़ी में भारत ने मानवीय सहायता के तहत अफगानिस्तान की मदद का ऐलान किया है। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत कर संवेदना प्रकट की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

Facebook



