Afghanistan Pakistan Clash/Image Source: IBC24
इस्लामाबाद: Afghanistan Pakistan Clash: अफगान और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच डूरंड लाइन पर एक बार फिर से तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। खबरों के अनुसार अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी सीमा पर स्थित कई सैन्य चौकियों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। साथ ही अफगान बलों ने पाकिस्तान की दो चौकियों पर कब्जा भी कर लिया है।
हमले की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कड़े शब्दों में अफगानिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हालिया हमलों के बाद चुप नहीं बैठेगा। अफगानिस्तान को भारत जैसा ही करारा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक डूरंड लाइन के पास कई बॉर्डर पोस्ट पर भारी गोलीबारी हुई है जिसमें हेलमंद और कुनार प्रांतों से लगी सीमाओं पर मौजूद चौकियां भी निशाना बनीं। हमले के दौरान अफगान बलों ने अचानक और तीव्र हमला बोलते हुए कुछ पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया और दो पर कब्जा जमा लिया।
Big Breaking
Pakistan’s PM called the Saudi foreign minister and said Afghanistan attacked Pakistan.
He said our pact means an attack on one country is an attack on both, so send your army to fight.
The Saudi FM replied – The pact only applies when someone attacks Saudi pic.twitter.com/B47wRTw564
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) October 11, 2025
Afghanistan Pakistan Clash: डूरंड लाइन लंबे समय से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विवाद का विषय रही है। दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों में पहले भी झड़पें होती रही हैं, लेकिन हालिया हमला सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना जा रहा है। गृह मंत्री नकवी के तीखे बयान के बाद अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान इस हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के रक्षा विश्लेषक इसे सीधी चुनौती मान रहे हैं और कड़े जवाब की तैयारी की बात कर रहे हैं।
Afghans are not alone. 1.4 Billion Indians are standing like rock with our Afghan brothers and sisters against Pakistan sponsored terrorism in Afghanistan. Pakistan is not disturbing the peace in Afghanistan but in Iran & India too. pic.twitter.com/yTKkEcuFSs
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) October 11, 2025