Air India Plane Crash in Ahmedabad: किसी की बहन, भाभी तो किसी का बेटा था फ्लाइट में… प्लेन क्रैश के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सिविल अस्पताल में पसरा मातम
किसी की बहन, भाभी तो किसी का बेटा था फ्लाइट में... प्लेन क्रैश के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...Air India Plane Crash in Ahmedabad
Air India Plane Crash in Ahmedabad | Image Source | IBC24
- अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना,
- मची अफरा-तफरी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- सिविल अस्पताल में एंबुलेंस की कतारें,
अहमदाबाद: Air India Plane Crash in Ahmedabad: अहमदाबाद में आज दोपहर एक बड़े विमान हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट दोपहर करीब 1:10 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर धुएं के गुबार के साथ मलबा बिखरा पड़ा है और राहत व बचाव कार्य में एनडीआरएफ, दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीमें जुटी हुई हैं।
Air India Plane Crash in Ahmedabad: दुर्घटना की खबर मिलते ही अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में घायलों को लाने के लिए एंबुलेंस की लंबी कतार लग गई। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची हुई है और परिजन अपनों की सलामती की दुआ करते नजर आ रहे हैं। सिविल अस्पताल पहुंचीं पूनम पटेल ने बताया की मेरी भाभी लंदन जा रही थीं। एक घंटे के भीतर मुझे खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसलिए मैं यहां दौड़ी चली आई।
एयर इंडिया विमान दुर्घटना: गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पूनम पटेल ने कहा, “मेरी साली लंदन जा रही थीं। एक घंटे के भीतर मुझे खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसलिए मैं यहां आया हूं,” pic.twitter.com/0XiF4IbKoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
Air India Plane Crash in Ahmedabad: इसी तरह भावना पटेल ने अपनी आंखों में आंसू लिए बताया की मेरी बहन की फ्लाइट दोपहर 1:10 बजे थी। हम सबने खुशी-खुशी उसे एयरपोर्ट पर विदा किया था लेकिन अब हादसे की खबर सुनकर यकीन ही नहीं हो रहा। अधिकारियों के अनुसार राहत कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति वालों को विशेष चिकित्सा सुविधा में शिफ्ट किया जा रहा है। मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
#WATCH | Air India plane crash: “My sister was going to London. She had her flight around 1.10 pm, but the flight crashed,” says Bhawna Patel as she arrived at the Civil Hospital in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/aDkixvDB9d
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Air India Plane Crash in Ahmedabad: वही गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने कहा की मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरा बेटा सुरक्षित है और मेरी उससे बात हुई है। वह दूसरी मंजिल से कूद गया था इसलिए उसे कुछ चोटें आई हैं।
#WATCH | Air India plane crash: “My son had gone to the hostel during lunch break, and the plane crashed there. My son is safe, and I have spoken to him. He jumped from the second floor, so he suffered some injuries,” says Ramila, who reached the civil hospital in Ahmedabad,… pic.twitter.com/MgMtvXBSou
— ANI (@ANI) June 12, 2025

Facebook



