Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश, Air India के अध्यक्ष बोले- हम सब कुछ कर रहे हैं, कई परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़

एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश, Air India के अध्यक्ष बोले...Ahmedabad Plane Crash: Air India's Ahmedabad-London flight crashes

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 03:28 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 03:28 PM IST

Ahmedabad Plane Crash | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद- एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश,
  • एयर इंडिया की फ्लाइट 171 का दुर्घटनाग्रस्त- एन. चंद्रशेखरन,
  • हमारी संवेदनाएं घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के साथ- एन. चंद्रशेखरन,

अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। एयर इंडिया का पैसेंजर विमाग बोइंग 737 क्रैश हो गया है। विमान में क्रू मेंम्बर्स सहित 242 लोगों के प्लेन में सवार होने की खबर है। ऐसी खबर आ रही है कि विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे।  दुर्घटना का वीडियो भी समाने आया है जिसमे आसमान में दूर-दूर तक धुंए का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Read More : Plane crashes at Ahmedabad Airport: गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसा.. टेकऑफ के दौरान हुआ क्रैश, सामने आया खौफनाक वीडियो, आप भी देखें

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने X पर पोस्ट कर लिखा की बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है।

Read More : Gwalior News: धर्म परिवर्तन की शपथ पर एमपी में बवाल, हिंदू महासभा का प्रदर्शन, FIR की मांग, 17 जून को बड़े संतों के साथ होगा धर्म सम्मेलन

Ahmedabad Plane Crash:इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है। हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है

अहमदाबाद विमान हादसा कब हुआ?

अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट 171 का दुर्घटनाग्रस्त होना आज की घटना है।

हादसे में कितने लोग सवार थे?

इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे।

क्या पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी विमान में सवार थे?

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी विमान में सवार बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद एयर इंडिया ने क्या कदम उठाए?

एयर इंडिया ने आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सक्रिय किया है और प्रभावित यात्रियों के परिवारों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है।

हादसे की वजह क्या बताई जा रही है?

इस समय हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, जांच जारी है। अधिकारी जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।