Ahmedabad Plane Crash News | Image Source | IBC24
अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। एयर इंडिया का पैसेंजर विमाग बोइंग 737 क्रैश हो गया है। विमान में क्रू मेंम्बर्स सहित 242 लोगों के प्लेन में सवार होने की खबर है। ऐसी खबर आ रही है कि विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। दुर्घटना का वीडियो भी समाने आया है जिसमे आसमान में दूर-दूर तक धुंए का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
Ahmedabad Plane Crash News: मिली जानकरी के अनुसार अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गई। यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दोपहर 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।
Air India flight AI171 crash incident: 1) The flight departed from Ahmedabad for London Gatwick at 1338 hrs, was carrying 242 passengers and crew members on board the Boeing 787-8 aircraft.
2) Of these, 169 are Indian nationals, 53 are British nationals, 1 Canadian national and… pic.twitter.com/Z0z4fB0QnI
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Ahmedabad Plane Crash News: फ्लाइट में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार उड़ान के कुछ समय बाद विमान में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके कारण फ्लाइट को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
Ahmedabad Plane Crash News: घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। उन्होंने निर्देश दिया कि दोनों नेता अहमदाबाद पहुंचकर राहत और सहायता कार्यों की निगरानी करें और यात्रियों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाए। घटना के बाद SVPI एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया है कि अगली सूचना तक सभी उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है और जांच पूरी होने के बाद ही उड़ानें पुनः शुरू की जाएंगी।