Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में घायलों की लिस्ट आई सामने, पहचान के लिए शुरू हुआ DNA टेस्ट, हेल्पलाइन नंबर भी जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

अहमदाबाद विमान हादसे में घायलों की लिस्ट आई सामने, पहचान के लिए शुरू हुआ DNA टेस्ट...Air India Plane Crash: List of 50 people injured

Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में घायलों की लिस्ट आई सामने, पहचान के लिए शुरू हुआ DNA टेस्ट, हेल्पलाइन नंबर भी जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

Air India Plane Crash | Image Source | IBC24

Modified Date: June 12, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: June 12, 2025 6:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद विमान हादसा राहत व बचाव कार्य जारी,
  • पहचान के लिए शुरू हुआ DNA टेस्ट,
  • हेल्पलाइन नंबर भी जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी,

अहमदाबाद: Air India Plane Crash:  अहमदाबाद विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन द्वारा अब तक कई घायलों की पहचान की जा चुकी है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों और स्थानीय निवासियों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Read More : Air India Plane Crash News: “पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे प्लेन में सवार…”, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सांसद रोडमल नागर ने जताया दुख, देशभर में शोक की लहर

Air India Plane Crash:  गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा की अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उस क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं। लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है। उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है। वे गंभीर लेकिन स्थिर हैं।

 ⁠

Read More : Air India Plane Crash in Ahmedabad: किसी की बहन, भाभी तो किसी का बेटा था फ्लाइट में… प्लेन क्रैश के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सिविल अस्पताल में पसरा मातम

Air India Plane Crash:  बी.जे. मेडिकल में डीएनए परीक्षण की व्यवस्था की गई है इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें। ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके। अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 6357373831 और 6357373841। आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।