Air India Plane Crash in Ahmedabad: किसी की बहन, भाभी तो किसी का बेटा था फ्लाइट में… प्लेन क्रैश के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सिविल अस्पताल में पसरा मातम

किसी की बहन, भाभी तो किसी का बेटा था फ्लाइट में... प्लेन क्रैश के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...Air India Plane Crash in Ahmedabad

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 04:24 PM IST

Air India Plane Crash in Ahmedabad | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना,
  • मची अफरा-तफरी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
  • सिविल अस्पताल में एंबुलेंस की कतारें,

अहमदाबाद: Air India Plane Crash in Ahmedabad: अहमदाबाद में आज दोपहर एक बड़े विमान हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट दोपहर करीब 1:10 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर धुएं के गुबार के साथ मलबा बिखरा पड़ा है और राहत व बचाव कार्य में एनडीआरएफ, दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीमें जुटी हुई हैं।

Read More : Ahmedabad Plane Crash News: क्रैश विमान में सवार थे 169 भारतीय, 61 विदेशी यात्री… अब तक 50 से ज्यादा लाशें की गई बरामद

Air India Plane Crash in Ahmedabad: दुर्घटना की खबर मिलते ही अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में घायलों को लाने के लिए एंबुलेंस की लंबी कतार लग गई। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची हुई है और परिजन अपनों की सलामती की दुआ करते नजर आ रहे हैं। सिविल अस्पताल पहुंचीं पूनम पटेल ने बताया की मेरी भाभी लंदन जा रही थीं। एक घंटे के भीतर मुझे खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसलिए मैं यहां दौड़ी चली आई।

Read More : Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश, Air India के अध्यक्ष बोले- हम सब कुछ कर रहे हैं, कई परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़

Air India Plane Crash in Ahmedabad: इसी तरह भावना पटेल ने अपनी आंखों में आंसू लिए बताया की मेरी बहन की फ्लाइट दोपहर 1:10 बजे थी। हम सबने खुशी-खुशी उसे एयरपोर्ट पर विदा किया था लेकिन अब हादसे की खबर सुनकर यकीन ही नहीं हो रहा। अधिकारियों के अनुसार राहत कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति वालों को विशेष चिकित्सा सुविधा में शिफ्ट किया जा रहा है। मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Read More : Ujjain Crime News: पत्नी ने पति को मारने रची खौफनाक साजिश… युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश, फिर की गई फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

Air India Plane Crash in Ahmedabad: वही गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने कहा की मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरा बेटा सुरक्षित है और मेरी उससे बात हुई है। वह दूसरी मंजिल से कूद गया था इसलिए उसे कुछ चोटें आई हैं।

"Air India विमान हादसा अहमदाबाद" में कितने लोग सवार थे?

एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे।

"Air India विमान हादसा अहमदाबाद" का कारण क्या था?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विस्तृत जांच जारी है।

"Air India विमान हादसा अहमदाबाद" में घायल यात्रियों को कहां भर्ती कराया गया है?

घायल यात्रियों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को विशेष मेडिकल सुविधा में शिफ्ट किया जा रहा है।

क्या "Air India विमान हादसा अहमदाबाद" में कोई बड़ी राजनीतिक हस्ती भी सवार थी?

कुछ अनौपचारिक सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी फ्लाइट में सवार हो सकते हैं, लेकिन सरकारी पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

"Air India विमान हादसा अहमदाबाद" की जांच कौन कर रहा है?

हादसे की जांच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और अन्य संबद्ध एजेंसियों द्वारा की जा रही है। राहत कार्य में NDRF, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस भी लगी हुई हैं।