Assistant teachers protest: बसों के अंदर बैठकर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक, बस से उतरने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी

Assistant teachers protest: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश में करीब 29 बीएड धारी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिसके बाद से ही ये सहायक ​शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Assistant teachers protest: बसों के अंदर बैठकर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक, बस से उतरने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी

Assistant teachers protest, image source: ibc24

Modified Date: January 18, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: January 18, 2025 8:17 pm IST

रायपुर: Assistant teachers protest, सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर बी एड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन अब भी जारी है। सुबह 9 बजे से सहायक शिक्षक उन्ही बसों के अंदर बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। जिसमें भर कर उन्हे रायपुर से भर कर नया रायपुर ले जाया गया था।

वहीं बस के अंदर बैठे सहायक शिक्षकों के अलावा अन्य सहायक शिक्षक बसों को घेर कर बैठे हैं। पुलिस बसों को वापस नहीं ले जा पा रही है। वही अंधेरा होने पर सहायक शिक्षक मोबाइल की लाइट जला कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार उन्हे बस से उतरने की समझाइश दे रहे हैं लेकिन सहायक शिक्षक बिना शासन के प्रतिनिधि से मुलाकत किए उतरने को तैयार नहीं है।

read more:  Rahul Gandhi On BPSC Paper Leak: पटना पहुंचे राहुल गांधी, आंदोलन कर रहे BPSC के अभ्यर्थियों से की मुलाकात, सुनी छात्रों की मांग 

 ⁠

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन ने डेढ़ साल की नौकरी के बाद तीन हजार बीएड सहायक शिक्षकों को निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सहायक शिक्षकों का कहना है कि अधिकारियों की गलती की सजा उन्हे क्यों दी जा रही है। सरकार उनका विभाग में समायोजन कर सेवा सुरक्षा प्रदान करें।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश में करीब 29 बीएड धारी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिसके बाद से ही ये सहायक ​शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

read more:  Umang Singhar on CM Mohan Yadav : आजतक पूरा नहीं हुआ वादा.. सीएम की गाड़ी के आगे लेट का किसान परिवार, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर साधा निशाना 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com