Assistant teachers protest: बसों के अंदर बैठकर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक, बस से उतरने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी
Assistant teachers protest: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश में करीब 29 बीएड धारी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिसके बाद से ही ये सहायक शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Assistant teachers protest, image source: ibc24
रायपुर: Assistant teachers protest, सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर बी एड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन अब भी जारी है। सुबह 9 बजे से सहायक शिक्षक उन्ही बसों के अंदर बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। जिसमें भर कर उन्हे रायपुर से भर कर नया रायपुर ले जाया गया था।
वहीं बस के अंदर बैठे सहायक शिक्षकों के अलावा अन्य सहायक शिक्षक बसों को घेर कर बैठे हैं। पुलिस बसों को वापस नहीं ले जा पा रही है। वही अंधेरा होने पर सहायक शिक्षक मोबाइल की लाइट जला कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार उन्हे बस से उतरने की समझाइश दे रहे हैं लेकिन सहायक शिक्षक बिना शासन के प्रतिनिधि से मुलाकत किए उतरने को तैयार नहीं है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन ने डेढ़ साल की नौकरी के बाद तीन हजार बीएड सहायक शिक्षकों को निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सहायक शिक्षकों का कहना है कि अधिकारियों की गलती की सजा उन्हे क्यों दी जा रही है। सरकार उनका विभाग में समायोजन कर सेवा सुरक्षा प्रदान करें।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश में करीब 29 बीएड धारी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिसके बाद से ही ये सहायक शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Facebook



