Mami-Bhanja Love Story: जवान भांजे को दिल दे बैठी मामी… चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार की पति को छोड़कर हुई फरार
Mami-Bhanja Love Story: जवान भांजे को दिल दे बैठी मामी... चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार की पति को छोड़कर हुई फरार
Mami-Bhanja Love Story/Image Credit: IBC24
- मामी को लेकर भागा भांजा।
- पीड़ित पति ने भांजे पर लगाए पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप।
- पुलिस में दर्ज कराई शिकायत।
बदायूं। Mami-Bhanja Love Story: उत्तरप्रदेश के बदायूं जनपद के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां भांजा अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा होने लगी है। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित पति ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि, वह दिल्ली में रहकर कबाड़े का काम करता है और इसी दौरान उसका भांजा गांव से उसकी पत्नी को लेकर गायब हो गया। जब उसने पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके बाद परिजनों से पूछताछ में भांजे के साथ जाने की बात सामने आई।
Mami-Bhanja Love Story: वहीं पति ने भांजे पर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। उघैती पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश की जा रही है।

Facebook



