Publish Date - June 14, 2025 / 04:16 PM IST,
Updated On - June 14, 2025 / 04:29 PM IST
Bhopal News/ Image Source: Symbolic
HIGHLIGHTS
आशीष भगोरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
आशीष अंबा माता क्षेत्र में लाइब्रेरी चलाते थे
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जयपुर: Ex BJP MP Son Committed Suicide राजस्थान के उदयपुर में एक पूर्व सांसद के बेटे ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सलूंबर से भाजपा के सांसद रहे महावीर भगोरा के बेटे आशीष भगोरा अंबा माता क्षेत्र में लाइब्रेरी चलाते थे और कुछ समय से लाइब्रेरी के एक कमरे में रह रहे थे। शनिवार सुबह वह अपने कमरे में मृत पाए गए।
Ex BJP MP Son Committed Suicide पुलिस ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया, उन्होंने कल रात फांसी लगा ली। बाद में शव जमीन पर गिर गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया है।’ महावीर भगोरा की 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी।
आशीष भगोरा की आत्महत्या का मामला तब सामने आया जब कुछ छात्र लाइब्रेरी पहुंचे और उन्हें आवाज दी। कोई जवाब नहीं आने पर वे किसी तरह कमरे में दाखिल हुए, तब उन्होंने उन्हें मृत पाया। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।