Who is Preet Jatti Influencer: कमल कौर भाभी के बाद अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी, दी ऐसे वीडियो ना शेयर करने की चेतावनी, जानिए कौन है ये पंजाबन गर्ल

Who is Preet Jatti Influencer: कमल कौर भाभी के बाद अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी, दी ऐसे वीडियो ना शेयर करने की चेतावनी, जानिए कौन है ये पंजाबन गर्ल

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 04:10 PM IST

Who is Preet Jatti Influencer: कमल कौर भाभी के बाद अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी / Image Source: Preet Jatti Instagram

HIGHLIGHTS
  • प्रीत जट्टी को भी जान से मारने की धमकी मिली
  • वीडियो में किया खुलासा
  • अमृतपाल सिंह मेहरों पहले भी धमकी दे चुका है

नई दिल्ली: Who is Preet Jatti Influencer सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद अब कई इंस्टाग्राम यूजर्स को धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। कमल कौर भाभी की हत्या के बाद अब प्रीत जट्टी नाम की इंस्टा यूजर ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। प्री​ जट्टी ने एक वीडियो भी जारी किया है, साथ ही उन्होंने धमकी मिलने का वीडियो भी बनाकर सोशल मीउिया पर शेयर किया है। बता दें कि कमल कौर भाभी की लाश उनके ही कार में सड़ी गली अवस्था में मिली थी।

Read More: Delhi Fire News: राजधानी के CCS बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दूर दूर तक दिखाई दिया आग का गुब्बार, दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद 

Who is Preet Jatti Influencer इंस्टाग्राम यूजर प्रीत जट्टी ने एक वीडियो शेयर कहा कि उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और गानों पर वीडियो पोस्ट न करने की चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि कंचन कुमारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून ने भी उन्हें ज्योतिषी का प्रचार करने पर पहले धमकी दी थी।

बता दें कि कमल कौर भाभी की हत्या की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने ली थी। अमृतपाल सिंह मेहरों ने कहा है कि खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया। कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है। कुछ समय पहले मेहरों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने को लेकर कंचन को धमकाया भी था।

Read More: NEET-UG results: राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप, MP के उत्कर्ष का दूसरा स्थान, देखें टॉप 5 ​में शामिल नाम 

गौरतलब है कि बुधवार को कमल कौर भाभी की लाश उनके कार में मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिली थी। कमल कौर भाभी की लाश सड़ी-गली अवस्था में मिली थी। वहीं, मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी करके भागते हुए नजर आया। जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई।

 

कमल कौर भाभी कौन थीं और उनकी हत्या कैसे हुई?

कमल कौर भाभी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं, जिनकी लाश सड़ी-गली अवस्था में उनकी कार से बरामद हुई। हत्या के पीछे सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह मेहरों का नाम सामने आया है।

"प्रीत जट्टी को धमकी" किसने दी और क्यों?

प्रीत जट्टी का दावा है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने और गानों पर रील बनाने के कारण धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

क्या अमृतपाल सिंह मेहरों ने कमल कौर की हत्या की जिम्मेदारी ली है?

जी हां, अमृतपाल सिंह मेहरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कमल कौर की हत्या की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसने सिख संस्कृति का अपमान किया था।

"प्रीत जट्टी को धमकी" मिलने के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

फिलहाल मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रीत जट्टी द्वारा वीडियो जारी करने के बाद पुलिस को सुरक्षा संबंधी अलर्ट किया गया है।

क्या इस तरह की धमकियों से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को खतरा है?

जी हां, कमल कौर भाभी की हत्या और अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी "प्रीत जट्टी को धमकी" जैसी घटनाएं दिखाती हैं कि सोशल मीडिया पर सक्रिय महिलाओं को गंभीर खतरे हो सकते हैं।