Ayodhya Ram Mandir: Biggest fraud in the name of Ramlala

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के नाम पर सबसे बड़ी ठगी! ऑनलाइन प्रसाद के नाम पर श्रद्धालुओं से करोड़ों हड़पे, आरोपी सलाखों के पीछे

रामलला के नाम पर सबसे बड़ी ठगी...Ayodhya Ram Mandir: Biggest fraud in the name of Ramlala! Crores looted from devotees

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2025 / 06:17 PM IST
,
Published Date: June 5, 2025 6:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामलला का प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी,
  • कुल ठगी की रकम 3 करोड़ 85 लाख रुपए,
  • पुलिस ने 2 करोड़ 15 लाख रुपए की रकम फ्रीज करवाई,

अयोध्या: Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में जनवरी 2024 में आयोजित ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जहां पूरा देश श्रद्धा और आस्था के दीपों से जगमगा रहा था वहीं एक शातिर दिमाग ने इसी पवित्र भावनाओं को ठगने का जरिया बना लिया।

Read More : Indore News: मर गई माँ की ममता! अपने ही जिगर के टुकड़े को घर के आंगन में बनी टंकी में मार कर फेंका, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Ayodhya Ram Mandir: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से एक फर्जी वेबसाइट और भुगतान गेटवे तैयार किया जिसमें दावा किया गया था कि श्रद्धालुओं को’रामलला का प्रसाद उनके घर तक भेजा जाएगा। इस स्कीम के तहत देशभर के 6.30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने 51 रुपए से शुरू होकर लाखों रुपए तक ऑनलाइन भुगतान किया। लेकिन न तो किसी को प्रसाद मिला और न ही कोई संपर्क। कुल ठगी की रकम 3 करोड़ 85 लाख रुपए तक पहुंच गई।

Read More : Kailash Vijayvargiya Statement: “कमिश्नर से सीखिए जी सर कहना”, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से नेताओं और अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

Ayodhya Ram Mandir: इस मामले की शिकायत जब अयोध्या साइबर थाना को मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए एक एफआईआर दर्ज की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी साक्ष्य और डिजिटल निगरानी के जरिये आरोपी को ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल करते हुए 2 करोड़ 15 लाख रुपए की रकम फ्रीज करवाई जिसे पीड़ित श्रद्धालुओं के खातों में वापस भी कर दिया गया है। शेष 1 करोड़ 70 लाख रुपए की रिकवरी प्रक्रिया प्रगति में है और अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही यह राशि भी बरामद कर ली जाएगी।

"रामलला का प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग" से जुड़ी ठगी कैसे हुई?

शातिर ठग ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर दावा किया था कि "रामलला का प्रसाद" घर-घर भेजा जाएगा। लाखों लोगों ने इस पर विश्वास कर 51 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक ऑनलाइन भुगतान किया, लेकिन उन्हें कोई प्रसाद नहीं मिला।

क्या "रामलला का प्रसाद" के नाम पर की गई ठगी की रकम वापस मिलेगी?

जी हां, पुलिस ने अब तक 2.15 करोड़ रुपये की राशि फ्रीज कर श्रद्धालुओं को वापस दिला दी है। बाकी 1.70 करोड़ रुपये की रिकवरी प्रक्रिया जारी है।

क्या "रामलला का प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग" से पहले कोई सरकारी या मंदिर की तरफ से घोषणा हुई थी?

नहीं, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट या किसी अधिकृत संस्था ने ऐसी कोई ऑनलाइन बुकिंग या प्रसाद वितरण की स्कीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की थी।

"रामलला का प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग" से जुड़ी वेबसाइट फर्जी थी या असली?

यह वेबसाइट पूरी तरह फर्जी थी, जिसे आरोपी ने लोगों को ठगने के उद्देश्य से तैयार किया था। इसमें नकली भुगतान गेटवे का भी उपयोग किया गया।

अगर किसी ने "रामलला का प्रसाद" के लिए पैसे भेजे हैं, तो वह क्या कर सकता है?

यदि आपने ठगी का शिकार होकर भुगतान किया है, तो नजदीकी साइबर थाना में शिकायत दर्ज करें। आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिकवरी संभव है।