Bandipora Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़...Bandipora Encounter in Jammu Kashmir: Encounter in Bandipora, Jammu and Kashmir, security forces
Bandipora Encounter in Jammu Kashmir | Image Source | IBC24
- जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़,
- सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा,
- बांदीपुरा में सर्च ऑपरेशन जारी,
बांदीपुरा: Bandipora Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह घटना बांदीपुरा के कुलनार बाजीपुरा इलाके में हुई जहां सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
घेराबंदी के दौरान आतंकवादियों ने की गोलीबारी
Bandipora Encounter in Jammu Kashmir: जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई लेकिन फिलहाल इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
मुठभेड़ के दौरान स्थिति पर नजर रखे हुए हैं अधिकारी
Bandipora Encounter in Jammu Kashmir: अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में खोजी अभियान जारी है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के ऑपरेशंस में तेजी आई है। पिछले कुछ महीनों में, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशंस किए हैं।

Facebook



