CM Dr. Mohan Yadav Meeting | Image Source | IBC24
इंदौर: Cabinet ki faisle देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष पर मध्यप्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में कैबिनेट की विशेष बैठक आयोजित की। यह वही स्थान है जिसे होलकर राजाओं ने बनवाया था और इसी से जुड़ी है लोकमाता अहिल्याबाई की गौरवशाली विरासत। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह केवल कैबिनेट बैठक नहीं, बल्कि होलकर वंश और मातृशक्ति को सम्मान देने का एक सार्थक प्रयास है।
देवी अहिल्या की 300वीं जयंती समारोह के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। वे दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं महिला कामगारों के लिए नई योजना।
कैबिनेट में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे में भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे।
Cabinet ki faisle 20 से 31 मई तक देवी अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर, उज्जैन, महिदपुर, ग्वालियर, भोपाल और बैतूल में नाटक, कवि सम्मेलन और एकल कविता पाठ जैसे कार्यक्रम होंगे। प्रसिद्ध “मानतीती योगिनी अहिल्या” नाटक को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित किया जाएगा।
कैबिनेट में राहवीर योजना को भी मंजूरी दी गई। इसके तहत यदि कोई राहगीर किसी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो सरकार उसे 25,000 रुपये का इनाम देगी। साथ ही पुलिस उस व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं करेगी।
सरकार ने खरीफ सीजन में खेसारी की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जिसमें 75 रुपये का बोनस शामिल है। इस बार रिकॉर्ड 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक उपज खरीदी गई है, जो पिछले साल की तुलना में 62% अधिक है। कुल 9 लाख किसानों से लगभग 20,000 करोड़ की फसल खरीदी गई।
सीतामऊ में हाल ही में सफल किसान समागम का आयोजन हुआ। अब 26 से 28 मई को नरसिंहपुर में दूसरा समागम होगा, जिसमें कृषि आधारित उद्योगों, ऑर्गेनिक खेती और वैल्यू एडिशन पर चर्चा होगी।
कैबिनेट ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण गठित करने का फैसला लिया है। इससे इन शहरों के आस-पास के क्षेत्रों का योजनाबद्ध विकास किया जा सकेगा। इंदौर में इसके तहत उज्जैन, धार और देवास के कुछ हिस्सों को भी जोड़ा जाएगा।
read more: भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अच्छे अवसर : विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप
स्वच्छ भारत मिशन में जिन व्यवस्थाओं का प्रावधान नहीं है, उनके लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता योजना दोबारा शुरू कर रही है। पहले चरण में 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत सफाई के लिए नई मशीनें और वाहन खरीदे जाएंगे।
महेश्वर की विश्वविख्यात साड़ियों की तरह अब राज्य सरकार कौशल विकास कार्यक्रम फिर से शुरू कर रही है। महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस योजना में 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है, और कर्ज लेने वालों को ब्याज में छूट दी जाएगी।
कैबिनेट ने आदि शंकराचार्य के स्मृति स्थल ओंकारेश्वर में एक विशाल सनातन संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 2100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यहां शोध केंद्र, पुस्तकालय, ठहरने की व्यवस्था और 3D तकनीक से शंकराचार्य के जीवन दर्शन को दिखाया जाएगा। यह स्थल धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा।
इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में के लिए 777 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा रिनोवेट इस सरकारी अस्पताल में हार्ट के ऑपरेशन से लेकर लिवर ट्रांसप्लांट तक हो सकेगा दिल्ली मुंबई में होने वाला इलाज इंदौर के महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल में मिल सकेगा ।