Gwalior shivay gupta kidnap update: ग्वालियर में 6 साल के मासूम के अपहरण पर बड़ी खबर, मुरैना में छोड़कर भागे बदमाश

Gwalior shivay gupta kidnap update: पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया है। बच्चे को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मुरैना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई की है।

Gwalior shivay gupta kidnap update: ग्वालियर में 6 साल के मासूम के अपहरण पर बड़ी खबर, मुरैना में छोड़कर भागे बदमाश
Modified Date: February 13, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: February 13, 2025 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया
  • बच्चे को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया
  • पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

ग्वालियर: Gwalior shivay gupta kidnap update: , 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता के अपहरण का मामले में बड़ी खबर सामने आयी है। बाइक सवार दोनों बदमाश बच्चे को मुरैना में छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया है। बच्चे को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मुरार और क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मुरैना जिले के बंसीपुरा के काजी बसई से शिवाय गुप्ता को रिकवर किया गया है।

read more:  Jitu Patwari on Mohan Sarkar : जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर बोला हमला, आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर उठाए सवाल, जानें और क्या कहा

बता दें कि ग्वालियर में 6 साल के बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई थी। शकर-गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता के 6 साल के बेटे शिवाय गुप्ता का अपहरण हुआ था। घटना मुरार थाना इलाके की है। बच्चे शिवाय को उसकी मां घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी, इस दौरान घर के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झांकी और बच्चे शिवाय को छीन कर भाग निकले थे। अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 ⁠

read more: ईडी ने सट्टेबाजी पोर्टल के खिलाफ पीएमएलए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

जानकारी मिलते ही एसपी, आईजी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। अपहरण की इस घटना से लोगों में दहशत है। व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, बच्चों के पिता राहुल गुप्ता का कहना है कि उनकी किसी से व्यापारिक और निजी रंजिश नहीं है, उन्होंने किसी कर्मचारी को भी नहीं हटाया है। राहुल ने रोते हुए अपने बच्चे की रिहाई की गुहार लगाई, उधर आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि आरोपियों पर 30 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com