पंडरी के श्री शिवम शोरूम में बड़ी चोरी का खुलासा, कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड, 23 लाख का सामान जब्त

Shri Shivam showroom theft revealed : चोरी के बाद जब आरोपी राजेश टण्डन नीचे उतर रहा था, तभी वह अचानक गिर गया जिससे उसके पैर में चोट लग गई। इसी चोट के आधार पर पुलिस को उसके संलिप्त होने का संदेह हुआ और पूछताछ में राज खुल गया।

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 04:59 PM IST

Shri Shivam showroom theft revealed, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने कुल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • रायपुर के पंडरी क्षेत्र स्थित श्री शिवम शोरूम में हुई बड़ी चोरी
  • चोरी की नगदी रकम ₹16,89,970 जब्त

रायपुर। Shri Shivam showroom theft revealed , राजधानी रायपुर के पंडरी क्षेत्र स्थित श्री शिवम शोरूम में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शोरूम का एक कर्मचारी भी शामिल है।

घटना का मास्टरमाइंड निकला शोरूम कर्मचारी

पूरी वारदात का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शोरूम में कार्यरत राजेश टण्डन निकला, जिसने अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम बघेल, और दो अन्य साथियों मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ और सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

चोरी के बाद जब आरोपी राजेश टण्डन नीचे उतर रहा था, तभी वह अचानक गिर गया जिससे उसके पैर में चोट लग गई। इसी चोट के आधार पर पुलिस को उसके संलिप्त होने का संदेह हुआ और पूछताछ में राज खुल गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम ₹16,89,970 जब्त की है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त दो कारें, एक एक्टिवा स्कूटर, एक पल्सर मोटरसाइकिल, और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग ₹23 लाख बताई जा रही है।

कर्जा चुकाने के लिए की थी चोरी

पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी राजेश टण्डन और उसका मामा परमेश्वर बघेल कर्ज में डूबे हुए थे, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने चोरी की योजना बनाई। यह पूरी कार्रवाई सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की गई, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस अब सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि कहीं इनके तार किसी अन्य आपराधिक वारदात से तो नहीं जुड़े हैं।

read more:  46th Foundation Day Of BJP: भाजपा का 46वां स्थापना दिवस आज, सीएम साय ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में फहराया झंडा

read more: महाराष्ट्र में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान उसके 1.51 करोड़ नय सदस्य बने