Dead body found in the trunk in Raipur, image source: ibc24
रायपुर: Dead body found in the trunk in Raipur, राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक ट्रंक के अंदर सूटकेस में मिली अज्ञात युवक की लाश के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में IBC 24 पर सबसे पहले सबसे बड़ा खुलासा किया गया है। अज्ञात लाश को कार में ले जाते हुए कार समेत ट्रंक की तस्वीर सामने आयी है।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से निकलते हुए एक ऑल्टो कार भी दिखाई पड़ी है, जिसका नंबर CG 04 B 7700 है। डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या इंद्रप्रस्थ के किसी फ्लैट में हुई होगी।
read more: वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच हुए विवाद को लेकर भाजपा विधायक को नोटिस जारी
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ इलाके में सोमवार को एक स्टील के ट्रंक से सूटकेस बरामद हुआ है। जिसमें एक युवक का शव मिला है। शव को सीमेंट में भरकर सूटकेस में बंद किया गया था, जिससे वह पूरी तरह जमी हुई अवस्था में मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घटनास्थल इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के पास स्थित है, जहां लावारिस हालत में पड़े एक स्टील के ट्रंक के भीतर यह सूटकेस मिला। शव की स्थिति और तरीके से स्पष्ट है कि यह हत्या करके फेंका गया है।
Dead body in Trunk , वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों, युवक की पहचान और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आपको बता दें कि यह मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए हत्याकांड से मेल खाता है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और शव को सीमेंट से भरे प्लास्टिक ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की थी।