Bihar Election 2025: ये हैं बिहार के सबसे अमीर प्रत्याशी, भाजपा की टिकट पर इस सीट से अजमा रहे अपनी किस्मत, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान

ये हैं बिहार के सबसे अमीर प्रत्याशी, भाजपा की टिकट पर इस सीट से अजमा रहे अपनी किस्मत, Bihar Munger Assembly seat, BJP's richest candidate

Bihar Election 2025: ये हैं बिहार के सबसे अमीर प्रत्याशी, भाजपा की टिकट पर इस सीट से अजमा रहे अपनी किस्मत, संपत्ति जान रह जाएंगे हैरान
Modified Date: November 1, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: November 1, 2025 7:53 pm IST

पटना। Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार राजनीति के मैदान में दिग्गजों की लंबी फेहरिस्त देखने को मिल रही है। लेकिन इन सबके बीच एक नाम ऐसा है जिसने अपनी अपार संपत्ति के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुंगेर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी कुमार प्रणय की, जो इस बार बिहार चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर सुर्खियों में हैं।

Bihar Election 2025: दरअसल, पार्टी ने इस बार मौजूदा विधायक का टिकट काटकर कुमार प्रणय को मैदान में उतारा है, और उनके नाम के साथ जुड़ी संपत्ति की जानकारी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कुमार प्रणय की कुल संपत्ति करीब 252.82 करोड़ रुपये बताई गई है। कुमार प्रणय ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी चल संपत्ति का मूल्य 83.35 करोड़ रुपये है। इसमें नकद राशि, बैंक खातों में जमा रकम, शेयर, निवेश और अन्य वित्तीय संपत्तियां शामिल हैं। वहीं, उनकी अचल संपत्ति में कृषि भूमि, आवासीय भवन और अन्य संपत्तियां शामिल हैं, जिनका बाजार मूल्य लगभग 169.47 करोड़ रुपये है। इस प्रकार दोनों को मिलाकर उनकी कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 252.82 करोड़ रुपये है।

 ⁠

साफ सुथरीछवि के साथ मैदान में

एक तरफ जहां कुमार प्रणय की संपत्ति उन्हें सुर्खियों में ला रही है, वहीं उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि ‘जीरो’ है। उन्होंने साफ तौर पर घोषणा की है कि उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है और न ही उन्हें किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। साफ छवि और इतनी विशाल संपत्ति का यह ‘अजब-गजब’ संयोजन उन्हें बिहार के 165-मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सबसे दिलचस्प उम्मीदवारों में से एक बनाता है।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।