CG Nagariya Nikay Chunav 2025: रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन, लगाई टिकट की अर्जी
CG Nagariya Nikay Chunav 2025: रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन, लगाई टिकट की अर्जी
CG Nagariya Nikay Chunav 2025 | IBC24
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे राज्य में आगामी नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इन चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। अब सभी राजनीतिक दल इन चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।
वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अब रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच महामाया मंदिर वार्ड पार्षद सरिता वर्मा ने टिकट दिलाने की आस में हनुमानजी के मंदिर में आवेदन दिया है और महापौर पद के लिए BJP से टिकट के लिए हनुमान जी से आग्रह किया है।
बताया जा रहा है कि महामाया मंदिर वार्ड में एक हनुमान मंदिर है। जहां पर लोग अपनी मन्नत के लिए हनुमान जी को आवेदन देते हैं। इसी क्रम में सरिता वर्मा ने भी अपना आवेदन दिया है। ऐसी मान्यता है कि यहां पूरे मोहल्ले के लोग और जिनकों आस्था है वे लोग हर समय अपनी तकलीफों को दूर करने के लिए हनुमान जी से आवेदन करते रहते हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान में सरिता वर्मा महामाया मंदिर वार्ड की महिला पार्षद है। उन्होंने इस वार्ड से तीन बार बीजेपी की टिकट से चुनाव जीता है। जिसके बाद अब सरिता वर्मा महापौर के लिए दावेदारी कर रही है।
रायपुर में महापौर की दावेदारी को लेकर हलचल तेज, BJP पार्षद सरिता वर्मा ने हनुमानजी की मंदिर में दिया आवेदन!@BJP4CGState | #Chhattisgarh | #SaritaVarma
— IBC24 News (@IBC24News) January 23, 2025

Facebook



